Monday, December 4, 2023

नगर पालिका परिषद कोतमा का जल्द ही होगा भाजपाई करण


कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित कोतमा विधानसभा भी भाजपा मय हो चुका है इस लिहाज से नगर पालिका परिषद कोतमा का भाजपाई करण होना भी तय माना जा रहा ! अब ये अलग बात है कि कांग्रेस का पार्षद भाजपा का पट्टा डालकर भाजपाई हो जाए इसमें भी कोई दो राय नही अगर ऐसा हुआ तो परिषद खुद ही भाजपा की हो जाएगी ! या फिर भाजपा का पार्षद कांग्रेस पार्षदों से तालमेल बनाकर अपनें पक्ष में वोटिंग कराकर भाजपा की परिषद बना लें लेकिन परिषद बदलेगी जरूर! क्योंकि मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम बाद से निश्चित ही कोतमा नगर सत्ता में काबिज होने भाजपा नेता लालायित होगें ! 
तो वही कांग्रेस पार्षद भी पलटी मारनें की सोच रहें होगें ! 
सत्ता बदल पार्टी बदल परिषद बदलनें की संभावना वर्ष 2024 में है इससें ज्यादा कोतमा नगर सत्ता में कांग्रेस काबिज नही रह सकती ये तय है ! 

 परिषद का बदलना जाना ही उचित -

मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बरकरार है इसलिए परिषद का बदलना उचित है क्योंकि प्रदेश में जिसकी सरकार होगी और उसी पार्टी का नगर पालिका नगर परिषद अध्यक्ष होगा तो अवश्य ही अपनी सरकार से निवेदन करके नगर विकास के बहोत से काम करा सकता है ! और अगर परिषद नही बदली तो नगर विकास पर ग्रहण लगा ही रहेगा ! प्रदेश सरकार मुताबिक नगर पालिका अध्य्क्ष भारतीय जनता पार्टी का होगा तो सभी प्रदेश नेतत्व संबंधित विभागीय मंत्रियों से मिलकर अपना काम आसान बना लेगा ! और नगर पालिका अध्य्क्ष कांग्रेस पार्टी का होगा तो नगर विकास में हमेशा मुश्किलें बढ़ी रहेगी इसलिए परिषद का बदल जाना ही बेहतर है ! 

No comments:

Post a Comment