कोतमा- आमीन वारसी- जिलें की राजधानी कहें जानें वालें नगर कोतमा में बीच बाज़ार दिन हो या रात चोरी लूट डकैती जैसी वारदात को अपराधियों द्वारा भयमुक्त होकर खुलेआम अंजाम दिया जा रहा वही कोतमा पुलिस एफआईआर दर्ज कर अपनें कर्तव्यों से पीछा छुड़ा रही !
बढ़तें अपराध का मुख्य कारण क्रप्ट पुलिस कर्मी -
कोतमा थाना अंतर्गत बढ़ रहें अपराध का मुख्य कारण कुछ रिश्वत खोर पुलिस कर्मी है जो अपराधियों से मिलकर रिश्वत मोटी रकम लेकर अपराध को बढ़ावा दे रहें है ! कोतमा थानें में पदस्थ साल दो साल पुराने एएसआई एवं आरक्षक ये भलि भातिं जानतें है कि कोतमा थाना अंतर्गत कौन कौन व्यक्ति छुटपुट चोरी की घटना को अंजाम दे रहा साथ ही कौन कौन व्यक्ति अवैध कारोबार कर रहा ! कौन जुआ सट्टा क्रिकेट सट्टा खिला रहा ! कौन अवैध शराब बेच रहा कौन गांजा बेच रहा कौन पशु तस्करी कर रहा ! और कौन रेत पत्थर मुरुम मिट्टी का अवैध उत्खनन परिवहन कर रहा ! थाना क्षेत्र में चल रहें सारे अवैध कारोबार की जानकारी सालों से पदस्थ पुलिस कर्मियों को है लेकिन कोतमा थानें में पदस्थ पुरानें कुछ एएसआई आरक्षक इन अवैध कारोबारियों के हाथों अपना ईमान बेच चुके है ! जैसे ही जिलें की पुलिस या अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करनें का प्लान बनाकर रेड मारने निकलतें है ! उससे पहलें ही इन भ्रष्ट रिश्वत खोर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध कारोबारियों को होने वाली उक्त कार्यवाही की सूचना ही दे दी जाती है कि आज उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जानी है ! तो अवैध कारोबारी रिश्वत खोरों की उक्त सूचना पाकर एलर्ट हो जातें है ! फिर क्या अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करनें वालें हाथ हमेशा की तरह खाली रहतें है !
लगातार हो रही चोरी लूट डकैती -
शातिर अपराधियों द्वारा लगातार चोरी लूट डकैती जैसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा जिससेे नगर में भय का माहौल व्याप्त है ! आज नगर का कोई भी व्यक्ति अपनें आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा वो इसलिए कि अपराधी एक के बाद एक चोरी लूट डकैती की वारदात को लगातार अंजाम दे रहें है वही पुलिस अपराधियों तक पहोच ही नही पा रही ! आखिर क्या कारण है चोरों को पकड़नें में पुलिस नाकाम साबित हो रही तो बता दे कि पुलिस चोरी लूट डकैती की एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की तलाश करनें बजाय कुछ पुराने रिश्वत खोर पुलिस कर्मी जाचं के बहाने अपनें बीट निकल जातें है और जिन अवैध कारोबारियों को संरक्षण दिए हुए है उनसे अवैध कार्य की वसूली करतें है ! अब नये नगर निरीक्षक अकेले करें तो क्या करें जो सिपाही आरक्षक एएसआई पूरे थाना क्षेत्र एवं अवैध कारोबारियों को जानता पहचानता है ! वो पुराने जानकर अनुभवी पुलिस कर्मी अवैध वसूली में मस्त है इसलिए कि चोर डकैतों को पकड़ने में पैसा थोड़ी मिलता है ! कार्यवाही सिर्फ वही हो रही जहाँ से गाधीं जी की कृपा नही हो रही !
अगर अपराध पर रोक नही लगा तो नगर की जनता करेगी थानें का घेराव-
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदय को इस ओर ध्यान देना अतिआवश्यक है कि अगर समय रहतें रिश्वत खोर पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही सहित कोतमा नगर में बढ़तें अपराध पर रोक नही लगाया गया तो नगर की आमजनता व्यापारी नेतागण थानें का घेराव करेंगे ! साथ ही मध्यप्रदेश शासन एवं डीजीपी भोपाल तक पत्र लिखकर नगर के हालात से अवगत कराएंगे !
No comments:
Post a Comment