Wednesday, November 15, 2023

जागृति मंच का विधायक प्रत्याशियों ने किया बहिष्कार


कोतमा- आमीन वारसी- सभी जानतें है हमेशा से चुनाव के पूर्व कोतमा जागृति मंच द्वारा विधायक प्रत्याशी एक मंचीय कार्यक्रम किया जाता है जिसमें विधायक बननें चुनाव मैदान पर उतरे प्रत्याशियों को एक मंचीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता फिर मंच के माध्यम से आम जनता के हित में विधायक ने क्या किया है आगें क्या करेगें ! साथ ही कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कौन कौन सा विकास कार्य किया है और विधायक बननें के बाद आगें क्या क्या करेगें ! निश्चित ही जागृति मंच का ये सराहनीय कार्य है जो एक मंच पर जनप्रतिनिधियों को बुलाकर सवाल जवाब किया जा सकें ! 

विधायक प्रत्याशियों ने दिखा दिया ठेगा - 

कोतमा जागृति मंच द्वारा हमेशा की तरह ह्रदय स्थल गाधीं चौक में सजाएं गए मंच को अबकी बार विधायक प्रत्याशियों ने ठेगा दिखा दिया है खास कर विजयी होनें वालें मजबूत भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप और सुनील कोई जन्म दिवस का केक खाकर ताली बजा रहा तो कोई चुनावी सभा को संबोधित कर रहा ! वही कोतमा ह्रदय स्थल गाधीं चौक में कोतमा जागृति मंच के सदस्य एवं आमंत्रित लोग विधायक प्रत्याशियों का इंतजार करतें रहें ! सिर्फ दो तीन गरीब प्रत्याशी जागृति मंच के आमंत्रण का सम्मान करतें हुए कार्यक्रम में आए मंचासीन हुए जो बन सका लोगों के सवालों का जवाब भी दिया लेकिन विजयी होनें वालें मजबूत धनवान प्रत्याशी सवालों से बचते नज़र आए !

जागृति मंच को एक नई पहल करनी चाहिए -

हो सकता है मेरी लेखनी और सुझाव से जागृति मंच नाराज हो जाए तो मुझे मेरे सभी वरिष्ठ जन क्षमा करें ! अगर जागृति मंच सचमुच जनप्रतिनिधियों से काम काज पर सवाल करना चाहती है तो कुछ नया करना होगा जागृति मंच को भी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए पत्रकार एवं आमजन का सहयोग लेकर निर्वाचित सासंद विधायक नगर पालिका अध्य्क्ष पार्षदों को हर वर्ष 1 जनवरी को गाधीं चौक में आमंत्रित करें ! जिससेें हर साल का हिसाब किताब जनप्रतिनिधियों से किया जा सकें और आमजनता जनप्रतिनिधियों से अपनी समस्या सार्वजनिक रूप से बता सकें साथ ही नगर सहित विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सकें ! हर वर्ष कार्यक्रम करनें से जनप्रतिनिधियों में इस बात का हमेशा भय भी रहेगा कि जागृति मंच एवं आमजनता हमसें सवाल करेगी ! 
और अगर जागृति मंच ऐसा नही कर सकता तो फिर कोई मतलब नही हम सब मिलकर नेताओं को सिर्फ अपना वोट देकर सासंद विधायक मंत्री बना दे ! फिर वही निर्वाचित जनप्रतिनिधि निश्चित ही क्षेत्र को चारागाह बना लेगा ! और इस तरह के कार्यक्रमों का बहिष्कार करता रहेगा !

No comments:

Post a Comment