अनूपपुर - आमीन वारसी- जिलें की तीनों विधानसभा सीट पुष्पराजगढ़ अनूपपुर कोतमा में शातिं पूर्ण मतदान हो चुकें है सभी प्रत्याशियों ने अपना मतदान किया साथ ही जिलें के सभी मतदाताओं ने भी बड़ें ही उत्साह के साथ पोलिंग बूथों पर पहोच कर अपना मतदान किया सभी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर वोटिंग किया जिसमें माताएं बहनें सबसें आगें रही सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिलें की तीनों विधानसभा सीट पुष्पराजगढ़ अनूपपुर कोतमा का वोटिंग प्रतिशत लगभग 79.17℅ जा पहोचा जिसमें पुरुष 79.59℅ महिलाओं ने 78.75℅ मतदान किया ! जो सत्ता बदलाव का संकेत दे रहा अब जनता विधानसभा क्षेत्र की सत्ता में बदलाव चाह रही है या फिर प्रदेश की सत्ता में ! कुछ कहा नही जा सकता लेकिन ज्यादातर यह देखा गया है कि जब जब चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है तब तब बदलाव हुआ है !
कही लाडली बहनों ने तो नही बढ़ा दिया वोटिंग प्रतिशत-
जिस तरह मतदान करनें में माताओं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कही ऐसा तो नही शिवराज का ब्रम्हास्त्र काम कर गया ! अगर ऐसा है तो अनूपपुर जिलें की तीनों विधानसभा सीट पुष्पराजगढ़ अनूपपुर कोतमा के भाजपा प्रत्याशी नही शिवराज विजयी होगें ! क्योंकि अगर शिवराज लाडली बहना वाला ब्रम्हास्त्र का उपयोग नही करतें तो शायद ही अनूपपुर जिलें में भाजपा निकल पाएगी ! वो इसलिए कि भाजपा प्रत्याशियों में वो बात भी नही थी और रही बात भाजपा संगठन की तो भाजपा प्रत्याशी चयन के बाद से ही जिला भाजपा संगठन में कोई खुश तो कोई नाराज दिखाई पड़ रहा था !
सत्ता जानें के भी मिल रहें संकेत-
अगर मतदाताओं पर मध्यप्रदेश सत्ता धारी भारतीय जनता पार्टी की किसी भी योजनाओं का असर नही हुआ है तो बढ़तें वोटिंग प्रतिशत सत्ता बदलाव का भी संकेत दे रहें है ! अब जनता सरकार बदलना चाह रही या फिर मौजूदा विधायकों को बदलना चाह रही अब ये तो चुनाव परिणाम दिनांक को ही मालूम होगा ! लेकिन बढ़ता वोटिंग प्रतिशत कुछ ना कुछ गुल जरूर खिलाएगा !
No comments:
Post a Comment