Tuesday, November 14, 2023

तो क्या सचमुच बिसाहू लाल किसी महिला मित्र को अपनी जान से ज्यादा चाहतें है

कोतमा- आमीन वारसी - ऐसा हम नही वायरल आडियो में रंगीन मिज़ाज मंत्री बिसाहू लाल अपनी खुबसूरत आवाज में किसी महिला मित्र से कह रहें है कि मै तुमको अपनी जान से ज्यादा चाहता हूँ ! अब वायरल आडियो में कितनी सच्चाई ये हम नही जानतें और ना ही पोल खोल खबर न्यूज़ पोर्टल वायरल आडियो की पुष्टि करता है ! लेकिन वायरल आडियो सुननें के बाद जानकारों का ये कहना है कि ये खूबसूरत आवाज और रंगीन मिज़ाज वालें अंदाज माननीय खाद्य मंत्री बिसाहू लाल की है ! अब वायरल आडियो कौन से वर्ष का है किसने रिकॉर्ड किया और चुनाव के वक्त क्यों वायरल किया गया क्या मालूम ! लेकिन वायरल आडियो में एक बात तो स्पष्ट हो रही कि बिसाहू लाल और महिला मित्र की बात चीत धनतेरस के दिन हुई है ! उक्त आडियो में मंत्री जी महिला मित्र के माध्यम से पैसा लेकर किसी कर्मचारी का स्थानांतरण भी करानें की बात कर रहें ! वायरल आडियो में और भी बहोत सी बातें है जो नही कही जा सकती ! आगें क्या कहूँ अनूपपुर जिलें की आम जनता सिर्फ इतना समझ लें कि मंत्री जी किसी महिला मित्र को अपनी जान से ज्यादा चाहतें है !

No comments:

Post a Comment