कोतमा- आमीन वारसी- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही निर्वाचन आयोग द्वारा चलित मतदान कराएं जा रहें प्रशासन भी अपना मतदान कर चुका है ! मात्र दो दिन ही चुनावी शोर गुल होगा इसके बाद सिर्फ जनसंपर्क खरीद फरोख्त दारू मुर्गा वितरण कार्य का दौर चलेगा ! लेकिन इतना चुनाव प्रचार प्रसार के बाद भी ये कह पाना मुश्किल हो रहा कि कौन जीत रहा क्योंकि दोनों प्रमुख दल भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी के बीच काटे की टक्कर देखी जा रही दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी गुणा गणित में लगें हुए है ! नेताओं का दलबदल कार्यक्रम भी जारी है कोई कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो रहा तो कोई भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहा ! साथ ही यह भी देखने को मिल रहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की शपथ ले रहें है !
ये नौटंकी देखकर यह कह पाना और भी मुश्किल हो रहा कि कौन सा नेता कौन सी पार्टी प्रत्याशी के लिए काम कर रहा ! एक ओर भाजपा प्रत्याशी दिलीप से नाराज भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी अब पूरी तरह से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलानें का मन बना चुके है ! वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ को हर हाल में चुनाव हराना चाहतें है !
ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत-
ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान चुनावी रूझान सामनें आया कि कोतमा विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस बहोत मजबूत नज़र आ रही अगर कांग्रेस थोड़ी कमज़ोर है तो सिर्फ शहरी क्षेत्र में कही खुशी कही गम जैसा माहौल देखा जा रहा मतलब कोतमा नगर में दिलीप आगें है तो बिजुरी नगर में सुनील वही राजनगर बनगवा डूमरकछार का मामला आधा आधा है ! और अगर हम बात करें कोतमा विधानसभा अंतर्गत ग्राम चंगेरी पैरीचुआ बसखली बसखला मौहरी पथरौड़ी ड़ोगरिया बहेरा बाध भगता बैहाटोला मेन टोला बेलिया छोट पिपरहा मनटोलिया रेऊदा झिरिया टोला फुलकोना हर्री सेमरा कटकोना फुलवारी टोला में कांग्रेस प्रत्याशी का बोलबाला है ! वही आमाडांड निमहा कुहका खोड़री ऊरा जमड़ी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दिलीप मजबूत नज़र आ रहें ! फिर ग्रामीण क्षेत्र चुकान भाद पयारी बगडुमरा शिकारपुर में कांग्रेस का माहौल दिखाई पड़ रहा ! वही पोड़ी चोडी़ सहित कुछ गाँव में निर्दलीय प्रत्याशी सीमा और सहसराम की भी चर्चा चल रही ! फिर कोतमा विधानसभा पश्चिम और उत्तर दिशा ओर की बात करें जैसे बुढ़ानपुर से सेमरिहा तक आस पास ग्रामीण क्षेत्र में मामला आधा आधा है ! चाका रेऊसा खमरौध खोड़री बोड़री आसपास क्षेत्र में कांग्रेस आगें दिख रही ! वही रेऊला पकरिहा बेलिया बरगवा लामा टोला विचारपुर चपानी उरतान लालपुर निगवानी कोठी क्षेत्र भाजपा का गुणगान कर रहा ! कुल मिलाकर मामला दोनों प्रत्याशी के बीच पूरी तरह फसा हुआ है अभी यह कह पाना मुश्किल है कि जीत का सेहरा किसके सर होगा ! वैसे अभी मतदान होने को दो दिन शेष है इस बीच कुछ भी हो सकता है !
No comments:
Post a Comment