Monday, November 6, 2023

कांग्रेस के गुंडों ने भाजपा समर्थक से की गंभीर मारपीट


कोतमा-  आमीन वारसी-  चुनाव आतें और जातें रहेगें चुनाव में किसी ना किसी कि जीत होगी तो किसी ना किसी कि हार भी होगी ! लेकिन चुनाव दौरान नेता कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर जाए तो भला चुनाव निष्पक्ष कैसे हो सकता है ! राजनीति में हर नेता कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी के प्रति समर्पित होता है और हर उस नेता कार्यकर्ता को अपनी पार्टी प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करनें का पूरा अधिकार होता है ! लेकिन कुछ लोग चुनाव को महा भारत का मैदान बना चुके है ! बीती रात कोतमा थाना अंतर्गत बुढ़ानपुर के पास अमित त्रिपाठी अभिषेक सोनी आयुश मिश्रा ये तीन कांग्रेस पार्टी के गुंडे है ! जो बिजुरी थाना अंतर्गत बेलगाँव निवासी भारतीय जनता पार्टी समर्थक कार्यकर्ता धनीराम चौधरी एवं अजय चौधरी के साथ गंभीर मारपीट कर लहु लोहान कर दिए ! अब सवाल यह है कि आखिर इन कार्यकर्ताओं का क्या गुनाह था जो आरोपी अमित त्रिपाठी अभिषेक सोनी आयुष मिश्रा ने पीड़ितों के साथ मारपीट की ! क्या धनीराम चौधरी और अजय चौधरी को अपनें पार्टी प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करनें का अधिकार नही है ! या फिर कांग्रेस पार्टी  हाईकमान या कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ ने गुंडागर्दी करनें वालें अमित त्रिपाठी अभिषेक सोनी आयुष मिश्रा को संविधान कानून दर किनार कर खुलेआम गुंडागर्दी करनें का लाइसेंस दे दिया है ! 

एक युवक की हालत बेहद गंभीर - 

अमित त्रिपाठी अभिषेक सोनी आयुष मिश्रा द्वारा धनीराम एवं अजय चौधरी के साथ मारपीट की गई थी ! जिसमें से एक युवक को सर पर गंभीर चोट लगने की वजह से हालत बेहद गंभीर बताई जा रही ! पीड़ित मारपीट की दरमियान रात भर थानें में बैठे रहें फिर सुबह पुलिस ने किया अपराध कायम पीड़ित की शिकायत पर कोतमा पुलिस ने अमित त्रिपाठी अभिषेक सोनी आयुष मिश्रा के विरुद्ध धारा 341, 294, 323, 506, 34, 3 (1) (द) 3 (1) (ध) 3 (2) (va ) के तहत अपराध पंजीबंध कर विवेचना कर रही है ! 

इनका कहना: अगर सर पर गंभीर चोट होगी तो मेडिकल के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 भी लगाई जाएगी


सत्येद्रु मरावी 

थाना प्रभारी कोतमा !

No comments:

Post a Comment