Wednesday, November 1, 2023

सुनील को डाॅ चौहान का समर्थन वही दिलीप की तेज हुई दिल की धड़कन


कोतमा - आमीन वारसी- विधानसभा चुनाव का आगाज पूरी तरह से हो चुका है दोनों ही दल भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी अपनी अपनी जोर आजमाईश में लगें हुए है ! रुठों को मनानें का सिलसिला जारी है भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल रुठों को मनानें में सफल हुए है तो वही कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ भी रुठों को मनानें में दो कदम आगें है ! अगर बात कांग्रेस प्रत्याशी सुनील की करें तो  सुनील को एक बड़े रणनीतकार का एक बार फिर से समर्थन मिल गया जो पिछलें चुनाव में सुनील सराफ की जीत में अहम भूमिका निभा चुके है ! जिन्हें हम डाक्टर चौहान के नाम से जानतें है निश्चित ही डाक्टर चौहान का सुनील सराफ को समर्थन मिलनें से कांग्रेस पार्टी को बिजुरी एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव की तरह फायदा हो सकता है ! वही भाजपा प्रत्याशी दिलीप को वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव की तरह अपनें ही ग्रह क्षेत्र से नुकसान उठाना पड़ सकता है ! अब किसका फायदा होगा और किसका नुकसान ये तो आनें वाला समय ही बताएगा लेकिन अगर वर्तमान समय की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ को ग्रामीण क्षेत्रों का ज्यादा जनसमर्थन मिलता दिखाई पड़ रहा ! 


कांग्रेस प्रत्याशी ने की पत्रकार वार्ता-

 पत्रकार वार्ता में घर वापसी किये  डॉ.के.सी.जैन ने अपनें समस्त राजनीतिक अनुभवों और राजनैतिक यात्रा के संदर्भित बातें बताई साथ ही वर्तमान विधायक प्रत्याशी से वैचारिक मतभेदों पर खुले मन से टिप्पणी की और बताया कि उनके मनभेद की वजह से ही डाॅ केसी जैन कांग्रेस पार्टी से भाजपा में चले गए थें ! 

लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ अपनें बीते कार्यकाल में बेहद सक्रिय रहकर क्षेत्र में काम किये लोगों को जोड़ा है सुनील सराफ के इसी गुण उनकी सेवा भावना से प्रभावित होकर मै कांग्रेस पार्टी में घर वापसी कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ को विजयी बनानें का प्रण लेता हूँ ! 

वही डॉक्टर वीपी एस चौहान ने बताया कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में उप निदेशक (पशुचिकित्सा विभाग) अनूपपुर में लंबे समय तक सेवा दे चुके हैं और वर्तमान में अपनें पद से सेवानिवृत होने के पश्चात विगत लगभग 2 माह पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष लगभग ग्यारह सौ कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किये थें ! साथ ही विगत चुनाव में भी पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस विचारधारा को आगें बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की दहलीज तक ले जाने का काम किया था !

अब डाक्टर चौहान पदमुक्त होकर प्रत्यक्ष रूप से राजनीति में आकर समाज सेवा करनें के लिए कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व से टिकट की मांग भी किए थें और अपना नामांकन भी दाखिल किए थें ! लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के रूप में सुनील सराफ का ही नाम तय किया इसलिए डाक्टर चौहान अपना नामांकन वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस पार्टी हित में काम करनें की बात कही गई !  

 
कांग्रेस प्रत्याशी का है ये कहना - 

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ से नाराज़ कांग्रेस के संबंध में चर्चा की गई तो सुनील सराफ ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का पूरा अधिकार होता है लेकिन पार्टी द्वारा किसी एक को ही प्रत्याशी बनाया जाता है !  पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण पश्चात सारी अंतरकलह समाप्त करकें पार्टी हित में काम करना चाहिए ! नाराज चल रहें कांग्रेसी भाई भी बेहद कर्मठ लोग हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वो लोग भी कांग्रेस पार्टी के लिए ही काम करेंगें !

No comments:

Post a Comment