कोतमा- आमीन वारसी- नवरात्रि पर्व बडे़ ही उत्साह से मनाया जा रहा नव दिन से चारों ओर माता के जैकारे लगाएं जा रहें मंदिरों पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही सभी भक्त आस्था के साथ पूजा अर्चना में लीन है वहीं सौभाग्यवती महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए सुहागली माता की पूजा कर अपनें पति की लंबी आयु की प्रार्थना कर रही हैं ! सोमवार को श्री शारदा काली मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा सुबह से व्रत रखकर सुहागली माता की पूजा पाठ विधि विधान से किया गया ! प्रियंका ताम्रकार द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम में मेघा सराफ, वंदना बरसैयां, गीत सराफ, मोहनी वर्मा, वैशाली ताम्रकार, विजयलक्ष्मी ताम्रकार, किरण सोनी, गीता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, हर्षा मोटवानी, तृप्ति सिंह, अर्चना गहोई, तुलसी ताम्रकार सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही। व्रत को लेकर महिलाओं द्वारा पूर्व से तैयारी शुरू कर दी थी नवमी के दिन महिलाओं द्वारा व्रत रखते हुए सुहाग की सामग्री सिंदूर, मेंहदी, चूड़ी, बिंदी, महावर की भेट कर पूजा कर एक दूसरे को आपस में बाटा गया ! पूजा के बाद मंगल गीत का कार्यक्रम भी किया गया नवरात्रि पर्व में मेघा सराफ वंदना बरसैया द्वारा भी सुहागली पूजा कराई गई है ! नवरात्रि पर्व दुर्गा पूजा को लेकर पूरे नगर की महिलाओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा !
No comments:
Post a Comment