कोतमा- आमीन वारसी - राष्ट्र के प्रति समर्पित संस्था मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय संगठन विस्तारक राष्ट्रीय नेता जनाब इरफ़ान अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान अब्बासी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी इनायत हुसैन कुरैशी की सहमति एवं प्रदेश प्रभारी हिदायत उल्लाह शेख की अनुशंसा पर संगठन का विस्तार कर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनवर अहमद मंसूरी ने प्रदेश मंत्री पद पर नसीरुद्दीन चंदू को नियुक्त किया है ! बता दे कि नसीरुद्दीन चंदू मध्यप्रदेश हज कमेटी सदस्य है पूर्व में वार्ड नं 8 से पार्षद रह चुकें है और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती नाहिद अख्तर कोतमा नगर पालिका की उपाध्यक्ष रह चुकी है ! नसीरुद्दीन चंदू वर्तमान समय में कोतमा इस्लाम गंज अंजुमन कमेटी मुस्लिम समाज के सदर अध्यक्ष का दायित्व निभा रहें है ! नसीरुद्दीन चंदू समाज के प्रति समर्पित है साथ ही एकजुटता के साथ काम कर रहें ! जिसें देखकर मुस्लिम समाज उत्थान समिति ने प्रदेश मंत्री बनानें का फैसला लिया और नसीरुद्दीन चंदू को प्रदेश मंत्री का दायित्व सौप दिया ! नसीरुद्दीन चंदू को मुस्लिम समाज उत्थान समिति का प्रदेश मंत्री बनाएं जानें पर मुस्लिम समाज के लोगों सहित इष्ट मित्रों ने बधाई दी !
No comments:
Post a Comment