Saturday, October 21, 2023

संवैधानिक पद पर रहकर विधायक जी की अशोभनीय फटकार


कोतमा- आमीन वारसी- हमेशा सुर्खियों में रहनें वालें माननीय विधायक जी का एक और कारनामा सोशल मीडिया में जमकर सुर्खिया बटोर रहा है ! वायरल वीडियो देखकर कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी राहुल गांधी कमलनाथ दिग्विजय सिंह भी माथा पकड़ लिए होगें कि कांग्रेस पार्टी में भी ऐसे संस्कारी नेता मौजूद है ! वायरल वीडियो अनुसार माननीय विधायक सुनील सराफ जी अबकी बार अपनी ही पार्टी कार्यकर्ता समर्थक की मादर फादर करतें नज़र आ रहें है ! बताया जा रहा कि मामला कोतमा गाधीं चौक का है जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन से जुड़ा हुआ है कुछ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला दहन करनें की कोशिश कर रहें थें तभी पुलिस ने पुतला छीन लिया और कार्यकर्ता डर के कारण पुतला दहन करनें में असफल रहें ! जिससें नाराज होकर विधायक जी अपनें ही कार्यकर्ताओं समर्थकों की मादर बजानें लगें ! विधायक जी के शब्द सुनकर बेचारे देव तुल्य कार्यकर्ता यही सोचते रह गए कि बड़ी से बड़ी गलतियां करनें पर भी हमारें माता पिता ने कभी ऐसा नही कहा जैसा कि माननीय विधायक जी ने कह दिया ! शायद माननीय विधायक जी को ये लगनें लगा है कि अब मै विधायक नही विधाता बन जाऊँगा ! तो बता दे कि इतना ओवर कान्फिडेन्स अच्छा नही अगर कोई नेता चुनाव जीत भी जाए तो विधायक सासंद मंत्री ही बनेगा विधाता नही बन सकता ! विधायक सासंद जनता के सेवक और नौकर ही कहलाएंगे ! विधायक सासंद जनता के आशीर्वाद से ही संसद और विधानसभा पहोचते है ! 

ये एक संवैधानिक पद है इस पद पर रहनें वालें व्यक्ति नेता को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए ! लेकिन माननीय विधायक जी यह सब भूलकर बीच बाज़ार सब के सामनें सरेआम कार्यकर्ताओं को गाली देकर बेइज्जत कर रहें ! विधायक जी अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता समर्थक आपकों अपना आर्दश नेता मानता है तो इसका मतलब ये नही कि आप उस कार्यकर्ता या किसी भी आम नागरिक की सरेराह बेज्जती करें ! शायद यही कारण है कि आज कोतमा कांग्रेस दो गुटों में बटी हुई है पहला खुद विधायक गुट दूसरा जीतो 23 गुट जो निश्चित ही 17 नवम्बर को होनें वालें विधानसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएगा ! 

विधायक जी भी कभी अपमानित महसूस कर रहें थें- 

आज से कुछ दिन पहलें किसी असामाजिक तत्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेल्वे स्टेशन सहित अन्य चौक चौराहे में  कोतमा विधायक सुनील सराफ लापता का पोस्टर लगाया था ! जो किसी भी तरह से उचित नही था इस घटना से विधायक जी काफ़ी आहत हुए थें साथ ही अपनें आपकों अपमानित महसूस कर रहें थें ! जिसकी शिकायत थानें में की गई थी साथ ही इस घटना की सभी क्षेत्र वासियों सहित अन्य नेताओं पत्रकारों ने कड़ी निंदा की थी ! फिर विधायक जी फेसबुक पर लाइव आकर सभी क्षेत्र वासियों को धन्यवाद कहें थें ! 

ठीक उसी तरह विधायक जी ने भी एक कार्यकर्ता मतदाता आम नागरिक  को अपमानित किया है उस व्यक्ति कार्यकर्ता ने भी अपनें आपको काफ़ी अपमानित महसूस किया होगा ! इसलिए हम सभी क्षेत्र वासी विधायक सुनील सराफ द्वारा कहें गए शब्दों की कड़ी निंदा करतें है ! इज्जत सबकी बराबर होती है अमीर हो या गरीब विधायक सासंद हो या आम नागरिक किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी व्यक्ति को बेइज्जत करनें का कोई अधिकार नही है !

No comments:

Post a Comment