कोतमा- आमीन वारसी- वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ से 11429 वोटों से चुनाव हारने वाले भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने एक बार फिर से अपनी हार मान ली है ! ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल चुनाव से पहलें ही हार मान जाएगें ये उम्मीद नही थी ! अभी तो कांग्रेस पार्टी ने अपनें पत्ते खोलें ही नही और भाजपा प्रत्याशी का इस तरह से आत्म समर्पण कर देना कुछ अच्छा नही लगा ! अभी वोटिंग होने में एक माह से ज्यादा का वक्त है अभी प्रचार प्रसार का दौर ठीक तरह से शुरू भी नही हुआ और भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल को अपनी हार दिखाई पड़ रही इस कारण बौखलाहट में विधायक सुनील सराफ पर अनाप सनाप टीका टिप्पणी कर रहें ! मनोज सोनी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की खीझ और बौखलाहट से साफ नजर आ रहा कि भाजपा प्रत्याशी की विधानसभा क्षेत्र में स्तिथिया कुछ ठीक नही है ! इसलिए भाजपा प्रत्याशी विधायक पर आधारहीन आरोप लगाकर चुनाव में प्रतिस्पर्धा करनें की कोशिश कर रहें है ! जिस से चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हो सकें लेकिन भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल शायद यह भूल गए कि कोतमा विधानसभा की प्रबुद्ध जनता सब देख और समझ रही है ! आपके इस तरह पोस्ट करनें से आप चुनाव नही जीत सकतें चुनाव जीतने के लिए आप को अपनें कार्यकाल में जमीन पर काम करना था विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करना था ! और वो आपनें किया नही आज भी वही हाल है क्षेत्र की जनता आपको पंसद ही नही कर रही इसलिए आप विधायक सुनील सराफ और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करना चाह रहें !
मनोज सोनी ने कहा कि कुछ माह पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोतमा विधायक सुनील सराफ पर षडयंत्र पूर्वक महिला से छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करवाया गया था ! और उक्त झूठे मामले को माननीय उच्च न्यायालय ने सज्ञान में लेकर MCRC No 17557/2023 के माध्यम से निरस्त कर प्रकरण को समाप्त कर दिया ! फिर भी चुनाव हारने के डर से बौखलाए भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल बिना किसी जानकारी बिना किसी प्रमाण ही शोसल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालकर एक बार फिर से कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुनील सराफ की छवि धूमिल करनें का प्रयास किया गया ! जबकि इन दिनों मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है और इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करना दंडनीय अपराध है साथ ही आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन भी है ! निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन को भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल पर तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करनी चाहिए !
No comments:
Post a Comment