Wednesday, October 18, 2023

तो क्या एक साल पहलें प्रकाशित खबर पर कांग्रेस लगाएगी मुहर


कोतमा- आमीन वारसी- मध्यप्रदेश 2023 विधानसभा आम चुनावी एक समीक्षा समाचार का प्रकाशन 14 नवम्बर वर्ष 2022 को शोसल मीडिया न्यूज़ पोर्टल पोल खोल खबर एवं दैनिक समाचार पत्र में किया गया था कि मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नागेन्द्र नाथ सिंह को शहडोल संभाग की एकलौती सामान्य विधानसभा सीट कोतमा से कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है ! अब उक्त समाचार प्रकाशन पर कांग्रेस पार्टी अपनी मुहर लगानें जा रही ऐसी जनचर्चा इन दिनों कोतमा विधानसभा क्षेत्र में आम हो रही है ! अगर ऐसा है तो निश्चित ही कांग्रेस पार्टी का निर्णय बिल्कुल सही कहा जाएगा नागेन्द्र नाथ सिंह भी एक मजबूत प्रत्याशी कहलाएंगे ! भले ही नागेन्द्र नाथ सिंह को कोतमा विधानसभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशी कहा जा सकता है ! लेकिन चेहरा पुराना ही कहा जाएगा वो इसलिए कि नागेन्द्र नाथ सिंह वर्षों से शहडोल संभाग की राजनीत करतें चले आ रहें और कोतमा विधानसभा क्षेत्र से नागेन्द्र नाथ का वर्षों पुराना नाता भी है ! नागेन्द्र नाथ सिंह अनूपपुर जिलें सहित कोतमा विधानसभा क्षेत्र का दौरा हमेशा से करतें रहें है साथ ही कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किसी भी समाजिक धार्मिक वैवाहिक कार्यक्रमों में हमेशा उपस्थित रहतें है ! विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान भी करतें चलें आ रहें ! हाँ ये अलग बात है कि कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर नागेन्द्र नाथ सिंह तक गया ही नही तो उसमें नागेन्द्र नाथ का कोई दोष नही ! लेकिन जिसनें भी अपनी समस्या नागेन्द्र नाथ तक पहोचाई तो निश्चित ही नागेन्द्र नाथ ने उक्त समस्या का समाधान करनें का प्रयास किया ढूढनें पर ऐसे अनेकों उदाहरण कोतमा विधानसभा क्षेत्र में मिल जाएगें ! अगर कांग्रेस पार्टी नागेन्द्र नाथ सिंह को कोतमा विधानसभा प्रत्याशी बनाएं जानें को लेकर विचार कर रही है तो कोई गलत नही है जीत हार अपनी जगह है लेकिन चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नही होगा ! अब आगें क्या होगा कांग्रेस किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी ये आज और कल में सब के सामनें आ जाएगा और कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा बाद ही कोतमा विधानसभा में चुनावी रंग चढे़गा !

No comments:

Post a Comment