कोतमा- आमीन वारसी- एक बात तो सच है कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र अतंर्गत कई गाँव ऐसे है जहाँ जनप्रतिनिधि जाना मुनासिब नही समझतें आज भी अंतिम छोर में बसे गाँव में बिजली सड़क पानी जैसी मूलभूत समस्याएं बनी हुई है! जनप्रतिनिधि को इतनी फुर्सत ही नही कि अपनें विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकें! इसलिए आज भी कुछ ग्राम वासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहें! ऐसा ही हाल ग्राम पेजहाटोला का था जिसे विधायक सुनील सराफ ने बदला है ग्राम वासियों का कहना है कि विधायक सुनील सराफ ने हमारें गाँव को रौशन किया है ! सुनील सराफ ने विधायक निधि से हमारे गाँव बिजली लगवाई साथ ही सोलर लाइट भी लगवाया ग्रामवासियों का कहना है कि पहली बार कोई ऐसा विधायक कोतमा विधानसभा क्षेत्र में आया है जो हम ग्राम वासियों की अधेरी जिंदगी में रौशनी लाकर हमारा गाँव रौशन कर दिया ! ग्राम वासियों की मूलभूत जरूरतों को पूरा कर रहा निश्चित रूप से विधायक सुनील सराफ का कार्यकाल सराहनीय है !
आजाद के 62 साल बाद रौशन हुए कई गाँव -
कोतमा विधानसभा अतंर्गत गाँव पेजहाटोला में 62 साल से अधेरा छाया हुआ था विधायक बनतें ही सुनील सराफ ने बिजली पहुंचा दी पेजहाटोला को रौशन कर दिया !
जो काम पिछलें 62 सालों से कोई विधायक नहीं कर पाया वो विधायक सुनील सराफ ने कर दिया ! ग्राम पंचायत पिपरहा अंतर्गत पेजहाटोला की जनता इस बात की गवाही दे रही है कि उनके गाँव में बिजली विधायक सुनील सराफ के प्रयासों से आई है !
दशकों से रुके काम को किया पूरा -
ग्राम पेजहाटोला आदर्श ग्राम डुमरकछार निवासी आजादी के बाद से ही बिजली के लिए तरस रहें थें फिर सुनील सराफ जैसे विधायक का उदय हुआ जिसनें कोतमा विधानसभा क्षेत्र में उपेक्षित हो चुके गांवों तक सड़क बिजली पानी का इंतजाम किया दशकों बाद ग्रामीणों ने अपने गाँव में रौशनी देखी बिजली का खंम्भा देखा ऐसा ग्रामीणों का कहना रहा !
No comments:
Post a Comment