Saturday, September 23, 2023

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का स्वागत ठाकुर बाबा धाम के बगल में आयोजित होगी - गुड्डू चौहान


कोतमा- आमीन वारसी- युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 19 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा प्रारम्भ की गई जन आक्रोश यात्रा का आगमन दिनांक 24 सितंबर 2023 को कोतमा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर रही है, जहां युवा कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और ठाकुर बाबा धाम के पास विशाल जन आक्रोश सभा आयोजित की जायेगी ! जिसमें सभा को पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में एवं सह प्रभारी पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, सह प्रभारी विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, सह प्रभारी रविंद्र तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्रा कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शुक्ला, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष बिजुरी अनुरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक त्रिपाठी, जेपी श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला गर्गु पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदिन साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदत्त केवट, वरिष्ठ नेता संतोष मिश्रा, रमेश पांडेय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुशर्रफ अली, ठाकुर अमरेंद्र प्रताप सिंह परिहार, बी के बंसल, सिरमन लाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह यादव सहित क्षेत्र की वरिष्ठ, महिला, पदाधिकारी कार्यकर्ता युवा छात्र एवं कई क्षेत्रीय नेताओं द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा ! जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान ने अपील की है कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस जन तथा आमजन भी सभा स्थल एल आई सी के पास पहुंचकर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश सभा को सफल बनावें ! 

No comments:

Post a Comment