Saturday, September 23, 2023

भाजपा की कोतमा विधानसभा टिकट पर दिलीप बिल्डिंकान का कब्जा


2 करोड़ की बोली पर होगा भाजपा प्रत्याशी का चयन - 
कोतमा- आमीन वारसी- नवम्बर माह में चुनाव संपन्न कराने जानें तिथि आ चुकी है लेकिन टिकट दावेदारों उम्मीदवारों के रास्तें अब भी आसान होने का नाम नही ले रहें है ! भारतीय जनता पार्टी और संगठन से भाजपा उम्मीदवार यह उम्मीद लगा रखें है कि शायद हमें प्रत्याशी बनाया जाएगा ! लेकिन एक नई खबर निकल कर सामनें आ रही है कि मध्य प्रदेश का सबसें बड़ा भ्रष्ट ठेकेदार दिलीप बिल्डकॉन जो मध्यप्रदेश के सैकड़ों गरीब आदिवासियों किसानों की जमीन हड़प कर मन माने तरीके से कृषि भूमि तहसनहस कर सड़क निर्माण कार्य करा दिया गया और आज दिनांक तक लोगों को मुआवजा नही दिया गया ! अब वही भ्रष्ट दिलीप बिल्डिंकान की नज़र मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव टिकट वितरण पर है ! ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि शहडोल संभाग की एकलौती सामान्य सीट कोतमा विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी बनाएं जानें 2 करोड़ रुपए की मांग की जा रही ! वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में भी भ्रष्ट ठेकेदार दिलीप बिल्डिंकान का टिकट वितरण में दबदबा रहा है ! ये पूरा प्रदेश जानता है कि ठेकेदार दिलीप बिल्डिंकान एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिजनेस पार्टनर के साथ ही शिवराज सिंह चौहान के बहोत करीबी है ! पूर्व में भी कोतमा विधानसभा टिकट वितरण का ठेका दिलीप बिल्डिंकान ने ले रखा था और दिलीप बिल्डिंकान की कृपा से ही भाजपा से प्रत्याशी दिलीप जायसवाल को बनाया गया था ! लेकिन कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने टिकट वितरण कर्ता शिवराज सिंह चौहान दिलीप बिल्डिंकान और भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल को 11429 वोटों से निपटाया था  कोतमा विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में सबसें ज्यादा वोट से चुनाव हारने वालें दिलीप जायसवाल ही है ! और भाजपा की करारी हार इस बात का सबूत थी कि जनता द्वारा प्रत्याशी चयन पर ही अपना मतदान करती है ! एक बार फिर से कोतमा विधानसभा क्षेत्र में वही कहानी दोहराने की तैयारी चल रही है  मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी संगठन विधानसभा चुनाव प्रभारी संयोजक सहित तमाम केन्द्रीय शीर्ष नेतृत्व यह ध्यान रखें अगर कोतमा विधानसभा जीतना चाहतें है तो भाजपा प्रत्याशी सिर्फ जनता की पंसद का ही होना चाहिए अगर फिर भी भारतीय जनता पार्टी ठेका प्रथा पर विश्वास करके एक भ्रष्ट ठेकेदार दिलीप बिल्डिंकान के हस्ताक्षेप पर कोतमा विधानसभा क्षेत्र से दिलीप जायसवाल या फिर कोई ऐरे गेरे को प्रत्याशी बनाती है तो हार के लिए तैयार रहें ! 

दिलीप की विधानसभा क्षेत्र में क्या रही उपलब्धियां -

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही और कोतमा विधानसभा क्षेत्र से दिलीप जायसवाल विधायक रहें 5 वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में दिलीप जायसवाल की क्या उपलब्धियां रही है सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी को यह देखना चाहिए  फिर क्षेत्र की जनता और दिलीप जायसवाल के बीच कितने मधुर संबंध है क्या जनता दिलीप जायसवाल को विधानसभा क्षेत्र की जनता पंसद कर रही है या नही इस बात पर गौर करना चाहिए ! और वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में दिलीप जायसवाल 11429 वोट से चुनाव क्यों हार गए थें इस विषय पर भी भारतीय जनता पार्टी संगठन एवं शीर्ष नेतृत्व सहित भ्रष्ट ठेकेदार दिलीप बिल्डिंकान को मंथन करना चाहिए 

कोरोना काल में दिलीप की क्या उपलब्धि रही -

बात निकली है तो दूर तक जाएगी वर्ष 20 - 20 - 21 में पूरे देश में एक संकट आया था सभी पर आया था और उस वक्त मध्यप्रदेश से कमलनाथ की नई नवेली सरकार जा चुकी थी और दिलीप जायसवाल की शिवराज सरकार पिछलें दरवाजे से मध्यप्रदेश में आ चुकी थी ! तो कोरोना काल लाक डाऊन के दौरान पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता की कितनी मदद किए कितनें लोगों को खाना खिलाया कितने लोगों को आक्सीजन मुहैया कराया ईलाज कराया और कितने मजदूरों को वापस कोतमा क्षेत्र अपनी सुविधा से लाया क्योंकि लाक डाऊन के समय कोतमा विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों गरीब मजदूर कमानें खानें बाहर गए थें ! जो लाक डाऊन होने की वजह से बाहर फस गए थें अपने घर वापस नही आ पा रहें थें ! हमारी जानकारी में तो दिलीप जायसवाल कोतमा क्षेत्र की जनता की ऐसी कोई मदद नही किए और जब दुख के समय जनता की कोई मदद नही किए तो जनता आपको क्यों वोट दे ! भले ही भारतीय जनता पार्टी संगठन शीर्ष नेतृत्व और ठेकेदार दिलीप बिल्डिंकान लें देकर दिलीप जायसवाल को कोतमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बना दे लेकिन जनता विधायक कभी नही बनाएगी !

No comments:

Post a Comment