Tuesday, September 26, 2023

खबर पर लगी मुहर कोतमा विधानसभा सीट पर दिलीप बिल्डिंकान का रहा कब्जा


कोतमा- आमीन वारसी- शोसल मीडिया न्यूज़ पोर्टल पोल खोल खबर दैनिक कलयुग का भारत समाचार पत्र में बीते दिनों कोतमा विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें यह उल्लेख किया था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी दिलीप बिल्डिंकान का कोतमा विधानसभा सीट पर हस्ताक्षेप है साथ ही दो करोड़ रुपए लेकर भाजपा से प्रत्याशी बनाएं जानें की आशंका जताई गई थी ! अब टिकट वितरणकर्ता ठेकेदार दिलीप बिल्डिंकान ने दो करोड़ रुपए लिए या नही ये हम नही जानतें मगर दूसरी सूची जारी होने के बाद इस बात पर चर्चा आम हो रही कि जिसे प्रत्याशी बनाया गया वो जनता सर्वे सबसें पीछे रहा पैनल में दूर दूर तक दिलीप जायसवाल का नाम नही रहा ! और अचानक से भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची में कोतमा विधानसभा सीट से दिलीप जायसवाल का भाजपा प्रत्याशी घोषित हो जाना इस ओर इशारा कर रहा कि हमनें जो खबर प्रकाशित की थी हमारी उस खबर पर मुहर लग गई ! आखिर भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची में दिलीप बिल्डिंकान ने खेला कर ही दिया और अपनें चहेते दिलीप जायसवाल को कोतमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनवा ही दिया ! अब ये भारतीय जनता पार्टी की मर्जी कहें या फिर मजबूरी जो भी हो लेकिन ये उन भाजपा नेताओं के साथ बहोत गलत हुआ जो भारतीय जनता पार्टी के प्रति हमेशा से निष्ठावान रहें है ! उन्हें ये उम्मीद थी कि शायद इस बार पार्टी हमें मौका देगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतत्व ने अन्य उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ! 

बेहतर नेतत्व को किया किनारे -

कोतमा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार रहें नया चेहरा पब्लिक की पंसद बेहतर नेतत्व ब्रिजेश गौतम लवकुश शुक्ला अजय शुक्ला रामनरेश गर्ग युवा चेहरे में हनुमान गर्ग महिलाओं में उमा राजेश सोनी धर्मेन्द्र मोहनी वर्मा ज्योति सोनी सभी को भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतत्व ने किनारे लगा दिया पार्टी की नज़र में शायद ये जिताऊ दावेदार नही रहें होगें इसलिए नज़र अंदाज कर दिया ! 

पार्टी ने जन्मजाति निष्ठावान नेताओं को दिखाया ठेगा -

20 वर्ष में तीसरी बार भाजपा ने दिलीप को प्रत्याशी बनाया वर्ष 2008 कोतमा विधानसभा सीट सामान्य हुई सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप जायसवाल को मौका दिया एवं सभी भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने मिलजुलकर कोतमा विधानसभा सीट से दिलीप जायसवाल को विजयी बनाया दूसरी बार स्वर्गीय राजेश सोनी प्रत्याशी बनाएं गए लेकिन पार्टी की अंतर कलह ने भाजपा को चारों खाने चिंत कर दिया ! 
फिर तीसरी पारी में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप जायसवाल को प्रत्याशी बना दिया तो जनता ने जोरदार झटका देते हुए भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल को 11429 वोटों से चुनाव हरा दिया ! इतना कुछ होने के बाद भी चौथी पारी में तीसरी बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप जायसवाल को ही प्रत्याशी बना दिया ! 11 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हारने के बाद भी अगर पार्टी एक हारे हुए व्यक्ति को दोबारा प्रत्याशी बना रही तो मतलब साफ़ है कि अन्य निष्ठावान भाजपा नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी को भरोसा नही है 
या फिर निष्ठावान नेताओं की पार्टी को जरूरत नही है या फिर यूँ कहें कि पार्टी के लिए पैसा ही सर्व परि है ! अब सवाल यह है कि क्या कोतमा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी जन्म जाति निष्ठावान नेता कार्यकर्ता हमेशा सिर्फ एक ही नेता की आवभगत करतें रहेगें !

No comments:

Post a Comment