कोतमा- आमीन वारसी- विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम से एक सन्नाटा पसरा हुआ है जब हमनें कोतमा बिजुरी राजनगर क्षेत्र का हाल जानना चाहा और लोगों से पूछा कि आखिर शहर में इतना सन्नाटा क्यों है भाई तो लोगों ने जवाब दिया कि दिलीप जायसवाल को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया इसलिए ! तो हमनें कहा इसमें हैरान परेशान होने वाली क्या बात है भारतीय जनता पार्टी ने जो उचित समझा वो किया ! तो लोगों का कहना है कि वही घिसा पिटा पुराना चेहरा एक हारे हुए प्रत्याशी को पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता का मजाक उड़ाया है ! लोगों का कहना है कि क्या भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराएं गए सर्वेक्षण टीम से हमनें कहा था कि दिलीप जायसवाल को प्रत्याशी बनाया जाए तो फिर ऐसा क्यों किया गया ! जनता सर्वे में जो भी उम्मीदवार आगें था उसे प्रत्याशी बनाना था पिछलें चुनाव में भारी मतों से हारे व्यक्ति को पुनः प्रत्याशी बनाया जाना कोतमा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता का अपमान नही तो और क्या है ! आखिर भारतीय जनता पार्टी ने आमजनता को क्या समझ रखा है कि पार्टी किसी घिसे पिटे नेता को प्रत्याशी बनाती जाएगी और जनता मुर्खो की तरह वोट करती जाएगी अगर दिलीप जायसवाल को ही वोट देना होता तो पिछले चुनाव में दे देते ! आम जनता की खामोशी और गुस्सा देखकर हम ये सोच रहें है कि आखिर दिलीप जायसवाल विधायक रहतें हुए कोतमा विधानसभा क्षेत्र में ऐसा क्या कर दिए कि वर्ष 2008 विधानसभा चुनाव के बाद से आम जनता आज भी नाराज है ! सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में दिलीप जायसवाल का नाम आतें ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है ! अगर आमजन का यही गुस्सा वोटिंग दिनांक तक बरकरार रहा तो वर्ष 2018 की तरह चुनाव परिणाम आना तय है ! फिलहाल अभी इस्तीफे दौर जारी कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पदाधिकारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कोतमा विधायक सुनील सराफ के कार्यालय पहोच कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है !
No comments:
Post a Comment