थाना प्रभारी की पत्नी ने पेश की मानवता एक मिसाल -
कोतमा - आमीन वारसी- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामनें आया है जहाँ कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सफाई कर्मी द्वारा बच्चों को अन्य जगह देख रेख के लिए रखा गया था जब सप्ताह भर बाद नवजात शिशु की दादी ने बच्चें को देखने की मांग अस्पताल प्रबंधन से की तो अस्पताल में बच्चा नही मिला तो हंगामा खड़ा हो गया जब खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा ने अपनें स्टाफ से इस घटना की जानकारी चाही किंतु किसी भी तरह से बच्चें की जानकारी नहीं मिलने पर सीसी टीवी कैमरे का फुटेज निकाला गया तब कही जाकर मामलें का खुलासा हुआ ! खंड चिकित्सा अधिकारी ने कोतमा थानें में लिखित शिकायत दर्ज कराकर नवजात को ढूंढने की बात कही गई ! मामलें को गंभीरता से लेते हुए कोतमा थाना प्रभारी सत्येदु मरावी ने 24 घंटे में ही बच्चा दस्तयाब कर लिया गया ! कोतमा थानें में नर्सों द्वारा बच्चें को सुरक्षित लाया गया वही कोतमा थाना प्रभारी की धर्म पत्नी श्रीमती बबली सिंह मानवता की एक मिसाल पेश करतें हुए सर्व प्रथम नवजात शिशु को नया कपड़ा पहनाया साथ ही नवजात शिशु को दूध पिलाकर उसकी माँ सहित चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया कोतमा थाना प्रभारी द्वारा संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है !
ये है पूरा मामला -
कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 7 सितंबर को प्रसव पीड़ा होनें पर उरतान ग्राम की नव विवाहिता को भर्ती कराया गया था ! और सुबह 6:30 बजें नवविवाहिता ने एक नवजात को जन्म दिया जन्म उपरांत माँ नवजात शिशु हॉस्पिटल में भर्ती थें !
9 सितंबर को महिला उसके पति का विवाद बच्चें को लेकर हुआ जिस पर पति रुठ कर अस्पताल से चला गया, नवजात शिशु की माँ ने बच्चा देख रेख के लिए स्टाफ नर्स को कहा तो नर्स ने बच्चा सफाई कर्मी को सौंप दिया ! जब महिला स्वस्थ हो गई तो 16 सितंबर शनिवार को अपनें बच्चें को देखना चाही तो स्टाफ नर्स और सफाई कर्मी द्वारा स्पष्ट रूप से बच्चा ना देने की बात कही गई और अपनें पास बच्चा ना होना भी बताया जिसके बाद मामला ने तूल पकड़ लिया और बच्चा गुम हो जाने की आशंका को लेकर परिवार ने खंड चिकित्सा अधिकारी से मिल कर बच्चा दिलानें की मांग करनें लगें ! तो खंड चिकित्सा अधिकारी ने सभी से पूछ ताछ की बच्चें का पता ना मिलनें पर खंड चिकित्सा अधिकारी ने सीसीटीवी की फुटेज जांच करतें हुए कोतमा थानें में बच्चा गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गई ! सफाई कर्मी द्वारा बच्चा ले जाने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और परिवार ने भी बच्चा स्टाफ नर्स के कहने पर सफाई कर्मी को दिया जाना बताया ! कोतमा थाना प्रभारी ने सीसीटीवी की छानबीन कर 24 घंटे में ही नवजात को दस्तयाब कर लिया जो काफ़ी सराहनीय है! पुलिस द्वारा जानकारी अनुसार बच्चें को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौप जाएगा और आगें विवेचना की जाएगी !
No comments:
Post a Comment