Friday, September 1, 2023

पटवारियों की अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल जारी


कोतमा - आमीन वारसी- शिवराज सरकार को अल्टीमेट देने के बावजूद मांगे पूरी ना होने पर अब मध्य प्रदेश में पटवारी 28- 8- 2023 सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलें गए सोमवार को सभी पटवारियों ने अपनें अपनें तहसीलों में बस्ता जमा करा दिया है अब ऐसे में नामांतरण जाति प्रमाण पत्र निर्वाचन के कार्य फसल गिरदावरी,सीएम पीएम पेमेंट जैसे 7 महत्वपूर्ण आमजन का काम अटकेंगा! पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे ! इससें पहले सोमवार को पटवारियों ने शिवराज सरकार को 11 बजे तक मांगो पर विचार करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन शिवराज सरकार की कानों में जू तक नही रेगी जिसके बाद पटवारी हड़ताल पर चले गए ! 

अनिश्चितकालीन हड़ताल तहसील में जमा कर दिए बस्ता - 

मध्यप्रदेश पटवारी संघ का कहना है कि प्रदेशभर के पटवारी तहसील ऑफिस में अपनें बस्ते जमा कर दिए   इसके बाद कलम बंद हड़ताल शुरू हो गई है सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर अपने बस्ते तहसील कार्यालय में जमा करने केसाथ ही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है ! करीब 25 साल से ग्रेड-पे और प्रमोशन की मांग कर रहे है लेकिन अब तक मध्यप्रदेश सरकार पटवारियों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही !

No comments:

Post a Comment