कोतमा- विधायक निधि से वार्ड नं 10 विकास नगर एवं 11 गोविंदा गाँव में निर्माण कार्य हेतु राशि हुई आवंटित कांग्रेस नेता संजय सेन ने बताया कि बीते दिनों कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा अपनें मद से कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 10 एवं 11 में निर्माण कार्य किये जानें हेतु जिला योजना साख्यिकी विभाग कलेक्टर अनूपपुर को एक पत्र लिखकर अनशंसा की गई थी ! जिसमें वार्ड नं 10 में 8 लाख 48 हजार की लागत से पेवर ब्लाक स्थापना कार्य किया जाना है साथ ही वार्ड नं 10 विकास नगर स्थित चौरा धाम (खेर माई) में 4 लाख 77 हजार की लागत से सामुदायिक मंच सौन्दर्यीकरण एवं 6 लाख 62 हजार की लागत से बाउंड्री बाल निर्माण कार्य किया जाना है ! एवं वार्ड नं 11 गोविंदा गाँव में 4 लाख 24 हजार की लागत से तालाब में आर सी सी घाट निर्माण कार्य किया जाना है ! दोनों वार्ड में कुल 24 लाख 11 हजार रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य किया जाना है ! जिसके लिए कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक सुनील सराफ ने अपनी अनुशंसा कर दी है और कोतमा नगर पालिका को उक्त राशि भी आवंटित हो गई है जल्द ही उक्त निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा !
No comments:
Post a Comment