कोतमा- आमीन वारसी- मप्र पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त पटवारी अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार कोतमा को ज्ञापन सौंपा गया !
ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से मप्र पटवारी संघ 2800 पे ग्रेड के लिए संघर्ष कर रहा है इसके पहले भी कई बार शासन स्तर से ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर संघ द्वारा पत्रचार किया गया परन्तु आज तक पटवारियो कि प्रमुख मांग 2800 पे ग्रेड की मांग पूरी नही की गई है ! शासन को पुनः ज्ञापन देकर चरणबद्व आंदोलन की चेतावनी दी गई !
मप्र चरणबद्व आंदोलन निम्नानुसार होगा
प्रथम चरण:- दिनांक 21/08/2023 से समस्त पटवारी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट होंगे !
द्वितीय चरण:- दिनांक 23/08/2023 से प्रदेश के समस्त पटवारी तीन दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे!
तृतीय चरण:- मप्र पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वाहन पर दिनांक 28/08/2023 से प्रदेश के समस्त पटवारी कलमबंद हड़ताल हेतु विवश होंगे !
ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष मप्र पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा प्रणय पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र करायत, महेश अहिरवार,अभिमन्यु पाल, प्रवीण तिवारी, मिथलेश तिवारी, गंगाराम वर्मा व अन्य तहसील के पटवारी उपस्थित रहें !
No comments:
Post a Comment