Tuesday, August 22, 2023

24 अगस्त को ग्रामीण करेंगे जेएमएस कार्यालय का घेराव

कोतमा - आमीन वारसी - विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में राजनीतिक मुद्दा सर चढ़कर बोल रहा सभी को टिकट चाहिए हर वो ऐरा गैरा रोड छाप नेता जिसे कोतमा विधानसभा क्षेत्र का कोई गुणा ज्ञान नही विधानसभा क्षेत्र फल क्या है कितना बड़ा है कुल कितने गाँव है कितनी आबादी है ! ऐसे नेता भी हवा में उड़ रहें! चुनावी सपना देखने वालें नेता पहले ये बताएं कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित में अब तक क्या किया है ! कुछ इस तरह के नेतागण भी विधायक बनना चाहतें है ! लेकिन जनता के हित का मुद्दा लेकर कोई नेता आगें नही आना चाहता ! बता दे आज जेएमएस जैसी बड़ी कंपनियां हमारें क्षेत्र में आकर हमारी ही भूमि पर शासन प्रशासन की मदद से अवैध कब्जा कर के नया नया प्रोजेक्ट शुरू कर करोड़ों कमा रही ! और स्थानीय लोग युवा बेरोजगार कोतमा विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राज्य जाकर मेहनत मजदूरी कर रहें है !  

सासंद विधायक को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए- 


अगर जनता द्वारा चुनें गए जनप्रतिनिधि अपनें क्षेत्र की जनता एवं क्षेत्र के जल जंगल जमीन की रक्षा नही कर सकता तो ऐसे निकम्मे जनप्रतिनिधियों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ! जब आप क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान नही करना सकतें जनता के सुख दुःख का ख्याल नही रख सकतें आप जल जंगल जमीन की रक्षा नही कर सकते तो फिर आप जैसे नेताओं का क्षेत्र में रहना ना रहना जनता के लिए कोई मायने नही रखता ! इसलिए आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में जनता अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के काम काज अनुसार ही वोट करेगी ! ऐसा नही है कि कोई भी धन्ना सेठ रोड छाप ऐरे गैरे निष्क्रिय नेता पैसे से टिकट लेकर आ जाए और कोतमा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करनें लगें अब ऐसा नही होगा क्योंकि जनता सब कुछ समझ चुकी है ! अब विधायक सासंद वही बनेगा जो जमीन पर जनता के बीच रहकर काम करेगा ! 

सारे नेता कोतमा विधायक बनने का सपना देख रहें है लेकिन कोतमा विधानसभा अंर्तगत ग्राम जनपद पंचायत बसखली बसखला ठोड़हा सहित अन्य ग्राम पंचायत में जे एम एस कंपनी द्वारा ग्रामीणों पर किए जा रहें अत्याचार इन नेताओं को दिखाई नही दे रहा ! जेएमएम कंपनी ग्राम पंचायत ठोडहा बसखली बसखला एवं अन्य ग्रामीणों को बिना किसी सूचना ग्रामीणों के बिना किसी सहमति के जबरन अपना प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है ! वही ग्रामीण जे एम एस कंपनी पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहें ! ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी प्रोजेक्ट प्रारंभ करने से पहले क्षेत्रीय लोगों को रोजगार एवं मुआवजा दिए जाने की बात कही गई थी और ग्रामीणों से वादा किया गया था ! कि आप सभी को रोजगार एवं मुआवजा दिया जाएगा लेकिन समय आने पर कंपनी ने अपने किए हुए वादों को दरकिनार कर बिना नौकरी मुआवजा दिए ही अपना प्रॉजेक्ट शुरू कर दी ! कंपनी की इस वादा खिलाफी को लेकर जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा सरपंच संघ अध्यक्ष सूरज अगरिया सहित संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की अगुवाई में कोतमा एस डी एम को अनूपपुर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया था ! लेकिन इस विषय पर अनूपपुर कलेक्टर द्वारा किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नही दी गई इस बात से साफ होता है कि जिला प्रशासन जे एम एस कंपनी की वादा खिलाफी पर सहमत है ! 

रामजी रिंकू मिश्रा ने सभाला मोर्चा-

 ग्राम वासियों की इस समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता रामजी रिंकू मिश्रा सरपंच संघ अध्यक्ष सूरज अगरिया ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि प्रशासन द्वारा इस विषय पर अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही करने में रुचि नहीं दिखाई जा रही है ! और प्रशासन की इस बेरुखी से हम ग्राम वासी काफी व्यथित होकर आगामी 24 अगस्त को जे एम एस कंपनी कार्यालय का घेराव करनें का निर्णय लिए हैं ! साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने खुले शब्दों में कहा कि यदि इसके बाद भी ग्रामीणों और स्थानीय युवाओं के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो ग्रामीणजन विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी ! अब देखना यह है कि विधायक बनने का सपना पाले विभिन्न दल के नेतागण जेएमएस कार्यालय घेराव में ग्रामीणों का साथ देते है या नही !

No comments:

Post a Comment