Friday, July 7, 2023

शासकीय भूमि में हो रहें अवैध कब्जें पर चला नपा का डंडा

कोतमा- आमीन वारसी- वार्ड नं 10 विकास नगर भालूमाडा़ रोड स्थित वर्षों पुराने हास्पिटल की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा निर्माण कार्य किया जा रहा शासकीय भूमि पर हो रहें अवैध अतिक्रमण को रोक पाने में कोतमा राजस्व विभाग एवं कोतमा नगर पालिका नाकाम नज़र आ रहा था ! लेकिन अब नगर पालिका एक्शन मूड़ में है ! 

रियाजुददीन के साथ हो गया खेला-
 
बता दे कि रियाजुददीन बनिया टोला निवासी मों हलीम से उक्त भूमि क्रय किया है जिसका विक्रय पंजीयन रजिस्ट्री पट्टा भी रियाजुददीन के पास मौजूद है ! अब सवाल यह है कि जब रियाजुददीन के पास सभी दस्तावेज मौजूद है तो फिर उक्त भूमि शासकीय कैसे हो गई ! वार्ड नं 10 पूर्व पार्षद आदिवासी नेता देव शरण ने बताया कि खसरा नं 237/1 के कुछ हिस्सों में रियाजुददीन द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा वह भूमि हास्पिटल की शासकीय भूमि है ! 

अगर रियाजुददीन शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य कर रहा तो रियाजुददीन ने जो भूमि मों हलीम से खरीदी है वो कहा गई देवशरण सिंह ने बताया कि मों हलीम द्वारा रियाजुददीन को कितनी भूमि विक्रय की गई और खसरा नं कौन कौन सा है ये जाचं का विषय है ! विभाग इसकी जांच करेगा मौके पर हो रहें निर्माण कार्य को देखकर और राजस्व विभाग द्वारा किये गए श्रीमाकंन नाप से यही लग रहा कि रियाजुददीन एवं अन्य लोगों को मों हलीम द्वारा जो भी भूमि विक्रय किया गया है उसमें कुछ हिस्सा शासकीय भूमि का है ! 


तहसील दार ने जाचं के दिए आदेश-

कोतमा तहसीलदार द्वारा गठित आर आई पटवारी की टीम ने दिनांक 5 जुलाई बुधवार को हास्पिटल की शासकीय भूमि का श्रीमाकंन नाप किया गया जिसमें आर आई पटवारी द्वारा यह पाया गया कि रियाजुददीन खसरा नं 237/1 शासकीय भूमि 10 × 20 पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा ! जिसका पंचनामा उक्त टीम द्वारा तैयार किया गया श्रीमाकंन नाप के दौरान मौके पर राजस्व विभाग की गठित टीम के साथ नगर पालिका राजस्व अधिकारी कर्मचारी पूर्व पार्षद देव शरण सिंह एवं हास्पिटल की शासकीय भूमि के अगले बगल आगें पीछे निवासरत सरहद काश्तकार अभय सिंह अनिल पोथन रामेश्वर गुप्ता करन काछी उत्तम जायसवाल सिद्ध गणेश विवेक त्रिपाठी अन्य वार्ड वासी मौजूद रहेंवा पंचनामा में हस्ताक्षर किया !

नगर पालिका ने किया नोटिस चस्पा-

मों हलीम द्वारा विक्रित भूमि जिस पर रियाजुददीन द्वारा किये जा रहें अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए कोतमा नगर पालिका ने निर्माणाधीन मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया है ! साथ ही नोटिस में यह उल्लेख किया गया है कि 7 दिवस के अंदर अवैध निर्माण कार्य स्वयं तोड़कर कार्यालय को सूचित करें ! अन्यथा का आपके द्वारा किये गए अवैध निर्माण कार्य को हटा दिया जाएगा ! 

इनका कहना : कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है अगर 7 दिवस के अंदर अवैध अतिक्रमण कारी द्वारा खुद ही अतिक्रमण नही हटाया गया तो कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण कार्य हटा दिया जाएगा ! 

अजय सराफ
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोतमा!

No comments:

Post a Comment