कोतमा- आमीन वारसी- जिलें की बहुचर्चित माडल रोड जो अपनें शुरूआती दिनों से ही विवादों में घिरी हुई है ! उक्त माडल रोड की गुणवत्ता को लेकर कभी विपक्ष तो कभी आमजन सवाल उठाते रहें ! लेकिन ठेकेदार ने किसी की नही सुनी जनता द्वारा चुनें गए जनप्रतिनिधि सत्ता धारी नेता उक्त माडल रोड गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पर कभी भी सवाल नही उठाएं ! जिसका नतीजा ये हुआ कि ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए गुणवत्ता विहीन सड़क बना कर तैयार कर दिया ! बताया ये भी जा रहा कि ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी की मिली भगत से उक्त माडल रोड निर्माण कार्य की 80 परसेंट से ऊपर राशि भी भुगतान करा लिया गया है ! अब बस ठेकेदार द्वारा उक्त माडल रोड पीडब्ल्यूडी विभाग को हेन्ड ओवर करना शेष रह गया था !
मंडल उपाध्यक्ष ने जाचं कराने पहल की -
जहाँ गुणवत्ता विहीन माडल रोड निर्माण कार्य पर रोक लगानें से जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बचते नज़र आ रहें थें ! तो वही कोतमा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष सराफ ने पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही और ठेकेदार के मन माने गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया ! मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष सराफ ने बीते दिनों अनूपपुर कलेक्टर से उक्त नवनिर्मित माडल रोड की जाचं कराएं जानें की शिकायत की गई थी !
जिस पर जिलें की बहुचर्चित माडल रोड गुणवत्ता की जाचं के लिए अनूपपुर कलेक्टर आशीष विशिष्ट द्वारा जाचं का निर्देश दिया गया और एक टीम बनाई गई ! टीम द्वारा दिनांक 2 जुलाई रविवार को माडल रोड गुणवत्ता की जाचं हेतु बनिया टोला से केरहा नाला तक 6 स्थान चिन्हनित कर कटर मशीन से नवनिर्मित माडल रोड का सेम्पल लिया गया जिसे जाचं के लिए लैब भेजा जाएगा ! डिवाइडर की गुणवत्ता लंबाई चौड़ाई माडल रोड की गुणवत्ता लंबाई चौड़ाई की नाप की गई !
नाली के ऊपर बनाएं गए माडल रोड की भी जाचं कर पंचनामा तैयार किया गया ! जाचं अधिकारियों ने बताया कि अभी ठेकेदार नवनिर्मित माडल रोड पीडब्ल्यूडी को नही सौपा है! हम कलेक्टर महोदय के निर्देश अनुसार उक्त सड़क की गुणवत्ता जाचं करने आए है सेम्पल ले लिया है ! अब सेम्पल लैब से वापस आनें पर ही बता पाएगे ! जाचं टीम में जाचं अधिकारी एस के महोबिया जनरल मैनेजर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ,आशीष पटेल जनरल मैनेजर रोड डेवलपमेंट काउंसिल,एसपी सिंह एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आर ई एस, ए के जाटव असिस्टेंट मैनेजर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,मुकेश वेले असिस्टेंट मैनेजर रोड डेवलपमेंट काउंसिल, एवं शिकायतकर्ता कोतमा मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष सराफ मीडिया साथी सहित नगर के जिम्मेदार लोग मौजूद रहें !
No comments:
Post a Comment