Sunday, July 23, 2023

भक्तों और कितना विकास चाहिए महिलाओं को निवस्त्र करके सरेआम सड़कों पर घुमाया जा रहा क्या ये कम है


कोतमा- आमीन वारसी- भारत देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों ने लांच किया देश की जनता खुद देख ले कि भाजपा सरकार में बहन बेटियों की क्या दुरदशा है ! कुछ मुट्ठी भर दंगाई सरेराह बहन बेटियों की इज्जत को तार तार कर रहें ! और 56 इंची छाती लिए हुए साहब छक्कों की तरह मणिपुर का माँ बोलने से भी घबरा रहें !  यह दृश्य देखकर साहब को शर्म से डूब मरना चाहिए लेकिन साहब से सत्ता छोडी़ नही जा रही ! भले ही देश की बहन बेटियों को नंगा किया जाता रहें मोदी सरकार को इससे कोई फर्क नही पड़ता ! 

जो काम 70 साल में कांग्रेस की यूपीए सरकार नही कर पाई ! वो मात्र 8 -9 साल में ही केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों ने कर दिखाया ! मणिपुर महीनों से जल रहा कुछ सात आठ सौ लोग जिन्हें भेड़िया भी कहा जा सकता है जो सीधे साधे लोगों पर अत्याचार कर रहें ! महिलाओं का बलात्कार करके हत्या कर रहें पुरुषों को जान से मार रहें लोग अपनी जान बचा कर भाग रहें ! लेकिन फिर भी अपनी जान नही बचा पा रहें मणिपुर की माताएं बहनें चिल्ला रही दंगाइयों से रहम की भीख मांग रही लेकिन उनकी मदद करनें वाला कोई भी नही है ! मणिपुर शासन प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना है या यू कहें कि नपुंसक हो गया है ! बता दे कि 3 मई 2023 को मणिपुर के 10 जिलों में कुकी सामुदाय के लाखों लोग सड़कों पर उतरे और मणिपुर सरकार से सिर्फ एक ही मांग कर रहें थें कि मैतेई सामुदाय यानि हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखनें वालें लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा ना दिया जाए! यदि ऐसा हुआ तो कुकी सामुदाय जो ईसाई धर्म से ताल्लुक रखनें वालें लाखों लोगों की नौकरी चली जाएगी कुकी सामुदाय बेरोजगार हो जाएगा सब कुछ उन से छिन जाएगा ! इसलिए आदिवासी एकता नाम का एक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहा था ! जैसे ही इस बात की जानकारी मैतेई सामुदाय को लगती है वो भी सामनें आ जाते है और एक दूसरे के खून के प्यासे हो जातें है ! फिर क्या था दोनों सामुदाय आपस में लड़ रहें थें जहाँ जब जिसकों मौका मिल रहा था वैसे वैसे मारकाट लूटपाट जारी रहा माँ बहनों के साथ अत्याचार हो रहा था! और मणिपुर की भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे चुप्पी साधे रहें ! लगभग 142 लोगों से ज्यादा की मौत  हो गई और 60 हजार लोगों से ज्यादा घर से बेघर हो गए ! इतना कुछ हो जानें के बाद भी मणिपुर सरकार मोदी सरकार किसी भी तरह की कार्यवाही करनें को तैयार नही थी ! महीनों से मणिपुर में हिंसा भड़की हुई थी सरकार हाथ पर हाथ धरें बैठी रही मणिपुर पुलिस भी खामोश रही ! जब 19 सेकेंड का वीडियो जिसमें दो महिलाओं को निवस्त्र कर सड़कों पर घुमाया जा रहा अत्याचार किया जा रहा जैसे ही वो वीडियो वायरल हुआ तो मणिपुर सहित पूरे भारत देश में वायरल वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा फूटा कड़े शब्दों में उक्त घटना की निंदा करनें लगें तब आनन फानन में राजनैतिक मैनेजमेंट करतें हुए मणिपुर सरकार ने अपनी चुप्पी तोडी़ और कार्यवाही शुरू की ! लेकिन अब क्या फायदा मणिपुर तो पूरी तरह तबाह व बर्बाद हो गया कई घर उजड़ गए कई बच्चे यतीम हो गए कई महिला विधवा हो गई कई बूढ़े माँ बाप बेसहारा हो गए रोजगार चौपट हो गया ! हमारी जानकारी अनुसार मणिपुर सरकार ने मणिपुर की हिंसा को सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीति रोटी सेकने और सत्ता में बरकरार रहनें के लिए नही रोका ! 

भाजपा मुख्यमंत्री ने दंगे को दिया बढ़ावा- 

हम ऐसा इसलिए कह रहें कि मणिपुर में मैतेई सामुदाय की जनसंख्या ज्यादा है और मणिपुर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मैतेई सामुदाय से ही आतें है और मणिपुर राज्य की 60 विधानसभा सीट में से 40 सीटों पर मैतेई सामुदाय का दबदबा है ! और कुकी सामुदाय की कम यही कारण है कि जो मणिपुर की भाजपा सरकार ने सत्ता में बरकरार रहनें के लिए वोट बैंक की राजनीत करतें हुए दंगे को नही रोका ! और ना ही न्यूज़ चैनलों को मणिपुर दंगा दिखानें दिया ! मणिपुर भाजपा सरकार को डर था कि कही मणिपुर दंगे की हकीकत देश की आमजनता के सामनें ना आ जाए ! लेकिन शोसल मीडिया में वायरल 19 सेकेंड का निवस्त्र वीडियो ने भाजपा की मोदी सरकार और मणिपुर सरकार की पोल खोल कर रख दिया है ! वायरल वीडियो के बाद से भाजपा सरकार और भक्तों की बोलती बंद हो गई है! लेकिन देश की आम जनता इस निकम्मी सरकार की करतूतों को अच्छी तरह जान और समझ चुकी है ! आनें वालें दिनों में देश की आमजनता भाजपा सरकार को निश्चित जवाब देगी !

No comments:

Post a Comment