Monday, July 24, 2023

नगर का अम्बिका भारती लाज बना चकला अड्डा


कोतमा- आमीन वारसी- नगर का सबसे बदनाम लाज अम्बिका जो कभी भारती लाज के नाम से जाना जाता था आज कल इस लाज का नाम अम्बिका हो गया है ! नगर वासियों को बता दे कि लाज का नाम भले ही बदल गया हो लेकिन काम आज भी पहले की तरह चल रहा मतलब ये कि आज भी इस बदनाम लाज में आवारा गर्दी करनें वालें समाज को कलंकित करनें वालें असामाजिक तत्वों का डेरा जमा रहता है ! हमेशा से भारती अम्बिका लाज की कोई ना कोई घटना सामनें आती रहती है ! 

ताजा मामला- शासकीय कन्या विद्यालय कोतमा प्रार्चाय ने थानें में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि अम्बिका भारती लाज में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा छात्राओं से अभ्रद कमेंट्स इशारा किया जाता है ! 22 जुलाई को अम्बिका भारती लाज के कर्मचारी स्कूल की छात्रा को लाज के अंदर आनें का इशारा कर रहें थें ! जिस पर छात्रा ने प्रार्चाय से बताया कि कुछ लड़के गलत इशारा कर रहें है! फिर प्रार्चाय ने बाहर जाकर देखा तो लड़के भाग गए लेकिन आज फिर वारदात को अम्बिका भारती लाज कर्मचारियों द्वारा दोहराया जा रहा था! तो प्रार्चाय ने थानें फोन कर सूचना दी साथ ही लिखते शिकायत भी की! शिकायत पर कोतमा थाना प्रभारी बैस ने उक्त आरोपियों को थानें लाकर मामला दर्ज किया ! 

पैसे की कमी होने से लाज दिया किराए पर -  

आसपास के लोगों ने बताया कि भारती लाज मकान मालिक ने स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करनें वालें निगवानी मनेंद्रगढ़ निवासी युवकों को उक्त भारती लाज किराए पर दिया है जो भारती लाज का नाम बदल कर अम्बिका रखें है जिसमें तरह तरह का अवैध कारोबार हो रहा है ! मकान मालिक को सिर्फ पैसे से मतलब है अब लाज किरायदार चाहे लड़की छेड़े या फिर अन्य अवैध कारोबार करें इस बात से मकान मालिक को कोई फर्क नही पढ़ता !

चेहरे से चोर नज़र आ रहें आरोपी-

जब इस घटना की जानकारी हमें लगी तो हमनें थानें जाकर देखा कि छात्राओं से छेड़छाड़ करनें वालें आरोपी चेहरे से ही चोर नज़र आ रहें थें! ये मै ही नही कोई भी देखेगा तो यही कहेगा फिर मकान मालिक ने अपना लाज ऐसे लोगों को किराए पर कैसे दे दिया ! 

ये जाचं का विषय है नगर के लोगों ने अनूपपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अम्बिका भारती लाज में महीनों से किरायदार बनकर रह रहें आरोपियों से पूछताछ करें कि आखिर इन आरोपियों का पूर्व में व्यवसाय क्या था इन लोगों का कोई पुलिस रिकॉर्ड तो नही है आखिर ये मनेंद्रगढ़ से कोतमा कब और क्यों आए क्या  मनेंद्रगढ़ में कोई काम नही मिला लाज में रखें रजिस्टर की जांच किराये पर लिए गए लाज का किराया नामा सभी पहलुओं की जांच करनी चाहिए ! क्योंकि कोतमा नगर में लगातार घर में चोरियां हो रही वाहन चोरी हो रहें ! और बाहरी लोगों का किराये पर मकान लेकर रहना मन में कई सवाल पैदा करता है !

No comments:

Post a Comment