Friday, July 14, 2023

आखिर भालूमाडा़ रोड का निर्माण किसकी भूमि पर हुआ - अनिल पोथन


कोतमा- आमीन वारसी-  नगर के वरिष्ठ समाज सेवी अनिल पोथन ने वर्षों पुराने कोतमा भालूमाडा़ रोड निर्माण पर सवाल किया है ! अनिल पोथन ने कहा कि आज से पहलें इस तरह के सवालों की आवश्यकता नही थी लेकिन अब यह सवाल बहोत जरूरी हो गया है ! कि आखिर कोतमा से भालूमाडा़ तक खासकर पुराने हास्पिटल से तहसील जनपद कार्यालय तक किसकी भूमि पर रोड का निर्माण किया गया है! राजस्व विभाग इस बात को संज्ञान ले और उक्त सड़क का श्रीमाकंन नाप कर वार्ड नं 10 हास्पिटल तहसील जनपद कार्यालय के आसपास निवासरत लोगों को बताएं ! क्योंकि यह देखा जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति मन माने तरीके से राजस्व विभाग पर अनावश्यक राजनैतिक दबाव बनाकर कुछ भ्रष्ट अधिकारी से मिली भगत करके वर्षों पुराने हास्पिटल की शासकीय बिल्डिंग एवं रोड से लगी भूमि पर अपना हक अधिकार जता रहें है ! वार्ड नं 10 भालूमाडा़ रोड से लगी पुराने हास्पिटल से तहसील जनपद तक की शासकीय भूमि निजी होने का दावा वार्ड नं 7 बनिया टोला निवासी मों हलीम द्वारा किया जा रहा है ! 

बिना संरक्षण कुछ भी संभव नही-

अनिल पोथन ने कहा कि भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि का क्रय विक्रय करनें सहित अवैध कब्जा कर लेना बिना संरक्षण संभव नही है ! हास्पिटल की शासकीय भूमि मामलें में भी निश्चित ही किसी ना किसी सत्ता धारी नेता का संरक्षण प्राप्त है ! जो जल्द ही उजागर हो जाएगा कि आखिर वो कौन सत्ता का दलाल है जो अपनें निजी स्वार्थ के लिए शासकीय भूमि लूटने में अपना सहयोग प्रदान कर रहा ! 

कही शासकीय भूमि का तो नही हो रहा क्रय विक्रय- 

अनिल पोथन ने आगें कहा कि हास्पिटल एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के घर के सामनें खाली पड़ी भूमि का क्रय विक्रय सहित निर्माण कार्य भी जारी है ! हम वार्ड वासियों पूर्व पार्षद की आपत्ति के बाद राजस्व अमला एवं नगर पालिका की टीम ने उक्त निर्माण कार्य की जाचं की गई तो पाया गया कि उक्त निर्माण कार्य शासकीय भूमि खसरा नं 237 के कुछ हिस्सों में किया जा रहा था ! कही ऐसा तो नही कि निजी भूमि खसरा नं 239 की आड़ में शासकीय भूमि खसरा नं 237 का विक्रय कर दिया गया है कुछ कहा नही जा सकता इसकी जाचं होना भी अति आवश्यक है ! मामलें की जाचं उपरांत उक्त निर्माण कार्य अवैध पाएं जानें पर नगर पालिका ने तत्काल काम बंद कराकर नोटिस चस्पा कर दिया जो काफ़ी सराहनीय है ! अनिल पोथन ने कहा कि काम बंद करा देना समस्या का कोई समाधान नही है राजस्व विभाग जल्द से जल्द पुराने हास्पिटल की शासकीय भूमि का श्रीमाकंन नाप कर यह स्पष्ट करें कि हास्पिटल की भूमि कहा तक है और कितनी है एवं भालूमाडा़ रोड किसकी निजी भूमि पर बनाई गई है ! उसका खसरा नं क्या है कुल कितनी भूमि कोतमा भालूमाडा़ सड़क में अधिग्रहण की गई ! अधिग्रहण हुई भूमि खसरा से काटी गई या नही ! इन सभी विषयों पर राजस्व विभाग ध्यान दें और उचित जाचं कर सच्चाई सब के सामनें रखें! क्योंकि पुराने हास्पिटल के आसपास वर्षों से निवासरत लोग ये समझ ही नही पा रहें कि आखिर ये सब क्या गोल माल चल रहा! समय रहतें अनूपपुर कलेक्टर को इस ओर ध्यान देना होगा और कोतमा एसडीएम व तहसीलदार को उचित कार्यवाही करनें का निर्देश जारी करना होगा ! अगर ऐसा नही हुआ तो हम सभी वार्ड वासियों को मजबूरन एसडीएम कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा और जरूरत पढ़नें पर भालूमाडा़ रोड जाम कर प्रर्दशन भी किया जाएगा जिस की समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी !

No comments:

Post a Comment