Thursday, July 13, 2023

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का लिखा हुआ पत्र रहा बेअसर


कोतमा- आमीन वारसी- मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह शोसल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भले ही वाह वाही लूटते रहें पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी भक्तगण लाख मंत्री जी का गुड़गान करतें रहें ! 
कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के एक पत्र लिखतें ही ये हो गया वो हो गया ये सब बेकार की बातें है ! आज किसी मंत्री सासंद विधायक द्वारा लिखें गए पत्र का कोई मोल नही है ! ऐसा हम इसलिए कह रहें कि आज भी अनूपपुर जिलें में हजारों परिवार समस्याओं से जूझ रहा जिनकी सुध लेने वाला कोई नही है ! फिर हम कैसे मान ले कि मंत्री सासंद विधायक के पत्र लिखनें ऐसा हो गया वैसा हो गया ! 

मंत्री जी ने सालों पहलें लिखा था एक पत्र - 

अनूपपुर जिलें की आम जनता ये जान ले कि हम सबके मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी ने सालों पहलें कोतमा एसडीएम को एक पत्र लिखा था ! और बिसाहूलाल सिंह द्वारा लिखे गए पत्र में यह उल्लेख किया गया था कि कोतमा एसडीएम साहब रुप कला स्टूडियो संचालक सुनील नारवानी का बकाया बिल भुगतान करा दे ! लेकिन मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा लिखें गए पत्र को कोतमा एसडीएम ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया !  आज दिनांक तक सुनील नारवानी की मजदूरी का पैसा नही मिला ! हाँ अगर सुनील नारवानी मंत्री जी के पत्र की जगह बकाया राशि का कुछ कमीशन एसडीएम को दे देते तो निश्चित ही सुनील नारवानी का बिल भुगतान कब का हो गया होता ! क्योंकि भाजपा सरकार में हालात ही कुछ ऐसे हो गए है कि सरकारी मशीनरी बिना कमीशन घूस के कोई काम करनें को तैयार नही है ! 

सुनील की मेहनत का है पैसा - 

नेता मंत्री सासंद विधायक ये ना समझे कि सुनील नारवानी शासन की किसी योजना का लाभ पाने के लिए या फिर भीख मांग रहा है ! वो अपनी मेहनत का पैसा मांग रहा! बता दे कि वर्ष 2016 में सासंद दलपत सिंह परस्ते के निधन बाद हुए लोकसभा उप निर्वाचन में वीडियो ग्राफी किया था उसका पैसा मांग रहा ! उपचुनाव हुआ ज्ञान सिंह सासंद बनकर पार्टी से रिटायर्ड भी हो गए बेटा विधायक बन गया लाखों रुपया वेतन और पेंशन घर बैठे मिल रहा कमीशन अलग से ! टीए डीए   मकान बिजली मोबाइल खर्च यात्रा स्वास्थ्य लाभ सब मुफ्त ! जनता के वोट से सासंद विधायक मंत्री बनने वाला व्यक्ति सत्ता के सारे सुख भोग रहा होता है ! और वोट देकर नेताओं को सासंद विधायक मंत्री बनानें वाली आमजनता मूल भूत सुविधा पानें के लिए दरदर भटकती रहती है ! जैसे कि सुनील नारवानी अपना पैसा पानें के लिए परेशान है ! आम जनता के प्रति नेताओं का इस तरह रवैया आम बात हो चली है ! इसलिए समय रहतें अब आमजन को समझ लेना चाहिए कि किसी भी नेता मंत्री सासंद विधायक पर पूर्ण रूप से भरोसा करनें लायक नही है कोई लाखों में एक नेता ऐसा होता है जो आमजनता की सुनता है ! बाकी सड़क छाप नेता जैसे ही सासंद विधायक मंत्री बनता है ! वैसे ही आमजनता को झूठा आश्वासन झूठी उम्मीदे देता फिरता है और फायदा सिर्फ अपना अपनें परिवार का रिश्ते दार का अपनें लोगों का करता है !  

मेरी इस खबर से किसी नेता मंत्री सासंद विधायक भक्तगण की भावनाएं आहत हुई हो तो सबसे पहलें सुनील नारवानी जी का पैसा देना ! फिर बाद में मुझे गाली देना मुझसे इससें कोई फर्क नही पड़ता !

No comments:

Post a Comment