कोतमा- आमीन वारसी- भाजपा की पूर्व परिषद में विधवा विलाप करनें वालें आज परिषद में बैठकर मलाई खा रहें ! वार्ड नं 10 विकास नगर के पूर्व पार्षद आदिवासी नेता देव शरण सिंह ने बताया कि भाजपा की परिषद में कांग्रेस के ईमानदार लोगों द्वारा भाजपा की परिषद को बदनाम करनें लिए छोटी मोटी गलतियों पर खूब हल्ला मचाया जाता रहा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जाता रहा ! चलों ये मान लिया कि भाजपा की पूर्व परिषद ने भ्रष्टाचार किया गया तो मेरा कहना है कि अगर आप लोगों की बड़ी ईमानदार परिषद बनी है ! तो फिर कैसे वार्ड नं 10 विकास नगर भालूमाडा़ रोड स्थित वर्षों पुराने हास्पिटल की शासकीय भूमि पर मों हलीम पिता मों जलील निवासी बनिया टोला द्वारा खुलेआम क्रय विक्रय सहित कब्जा किया जा रहा !
देव शरण सिंह ने कहा कि चलों ये भी मान लिया कि भाजपा की पूर्व परिषद में बहोत सारी कमियाँ थी ! लेकिन आप कांग्रेसियों की ईमानदार परिषद है तो फिर नगर की जनता को कुछ ईमानदारी वाला काम करके दिखाएं !
क्या ये नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी नही है कि एक व्यक्ति द्वारा खुले आम वर्षों पुरानी स्वास्थ विभाग की भूमि को बेचा जा रहा निर्माण कार्य करके कब्जा किया जा रहा! क्या ये नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी नही है कि राजस्व विभाग को संज्ञान में लेकर उक्त विवादित भूमि पर चल रहें अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाकर पहलें उक्त शासकीय भूमि की उचित जाचं कराकर उक्त भूमि के सभी चौहद्दी काश्तकारों को मौके पर बुलाकर भूमि का श्रीमाकंन कराकर ही क्रय विक्रय एवं निर्माण कार्य करनें की इजाजत दी जाए ! वैसे इस ईमानदार परिषद द्वारा नगर में अवैध निर्माण बताकर कई लोगों का मकान दीवार गिरा दिया गया है !
नगर पालिका की मों हलीम से कैसी नातेदारी-
देव शरण सिंह ने कहा कि अगर भाजपा की पूर्व परिषद द्वारा लापरवाही और भ्रष्टाचार किया गया है तो कांग्रेस की वर्तमान परिषद पूरी ईमानदारी से मों हलीम द्वारा किये जा रहें स्वास्थ विभाग की शासकीय भूमि पर कब्जें को मुक्त कराएं और नगर की जनता को बताएं कि हमनें स्वास्थ विभाग की पर किये जा रहें कब्जे को मुक्त करा दिया है ! जैसे नगर में अन्य लोगों का अवैध निर्माण कार्य बताकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है ठीक उसी तरह स्वास्थ विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए ! मों हलीम से कांग्रेस की वर्तमान परिषद नातेदारी ना निभाएं नही फिर आगामी विधानसभा चुनाव में नगर की जनता को क्या मुह दिखाओगे ! देव शरण सिंह ने कहा कि हमनें सुना है मों हलीम को हाईकोर्ट से जीत मिली है कैसे मिली कौन कौन लोग इस जीत में शामिल है क्या क्या खेल हुआ सब जाचं का विषय है ! हम बस इतना जानतें है कि सुप्रीम कोर्ट से ये जीत नही मिली ! अभी भी नगर पालिका स्वास्थ विभाग राजस्व विभाग चाहें तो मध्यप्रदेश शासन तक इस मामलें को पहोचाए फिर मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा दिए गए उक्त फैसले को सुप्रीम कोर्ट में ले जा सकते है! नही तो मध्यप्रदेश शासन की करोड़ों रुपए की भूमि कौड़ियों के दाम पर बिक जाएगी !
No comments:
Post a Comment