कोतमा- आमीन वारसी - भारतीय जनता पार्टी वैसे भी इन दिनों आरोपों से घिरी हुई है ! आए दिन भारतीय जनता पार्टी किसी ना किसी सासंद विधायक मंत्री संत्री नेता कार्यकर्ता पर लग रहें आरोपों से परेशान हाल है ! लगातार भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हो रही है ! अभी शहडोल स्पा सेंटर में भाजपा नेता मुह काला करतें पकड़े जानें का मामला शात भी नही हुआ था कि एक और बिजुरी थाना अंतर्गत का मामला सामने आ गया ! कोतमा बिजुरी तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कोठी में पदस्थ पटवारी को शराबी भाजपा नेता जी का बीपीएल कार्ड नहीं बनाए जानें से नाराज भाजपा नेता जी देश का संविधान और कानून भूलकर पटवारी के साथ गाली गलौज करनें लगें साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी ! जिस पर पटवारी ने इसकी शिकायत बिजुरी थानें में दर्ज करानें गए तो बिजुरी पुलिस घबराकर नेता जी के विरुद्ध अपराध दर्ज करनें से इनकार कर दी ! जब राजस्व मंडल बिजुरी के समस्त पटवारी एकजुट होकर थानें पहुंचकर पटवारी के साथ हुए गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति पर अपराध दर्ज करनें की मांग की गई! ग्रामीण जनों के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा मंडल कोतमा ग्रामीण अध्यक्ष अमित कुमार राव शराब के नशे में पटवारी भवन के सामनें स्वयं का बीपीएल कार्ड बनानें का आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी पटवारी प्रणव कुमार पाठक से मांगी गई ! जिस पर पटवारी द्वारा बताया गया कि मेरा जो काम था वह मैं कर चुका हूंँ बाकी की कार्यवाही तहसील कार्यालय से होगी जिस पर आक्रोशित शराबी भाजपा नेता ने पटवारी के साथ गाली गलौज करनें लगा साथ ही जान से मारने की धमकी भी देने लगा ! पटवारी ने बताया गया कि इस दौरान वह डरकर पटवारी भवन में छुप गए और बिजुरी पुलिस को मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने 100 डायल वाहन को जानकारी देने के लिए कहा गया जिसके बाद काफी प्रयास करने के बावजूद डायल 100 को फोन नहीं लग पाया काफी देर बाद स्थानीय लोगों द्वारा शराबी भाजपा नेता को समझाते हुए वहां से हटाया गया !
शराबी भाजपा नेता सर पर चप्पल रखकर पटवारी से मागी माफी-
ग्रामवासियों ने बताया कि भाजपा नेता से शराब के नशे में इस तरह की गलती हो गई थी भाजपा नेता ने पटवारी साहब से हम सभी ग्राम वासियों एवं थानें में उपस्थित जनों के सामनें अपनें सर पर चप्पल रखकर माफी मांग ली गई है और भाजपा नेता ने कहा अब इस तरह की गलती दोबारा नही होगी तब जाकर मामला शात हुआ !
No comments:
Post a Comment