Wednesday, June 14, 2023

मुख्यमंत्री के आगमन पर पीड़ित किसान करेंगे आत्मदाह


कोतमा - आमीन वारसी - मध्यप्रदेश को कर्ज में डूबो देने वाले अक्सर चुनाव के दौरान मुफ्त की रेवड़ी बाटकर जनता को मुर्ख समझ ने वालें तरह तरह की घोषणा करनें वालें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 17 जून को अनूपपुर कोतमा आगमन होने जा रहा है! जहाँ एक ओर प्रशासनिक अमला मुख्यमंत्री के आवभगत में जोरों शोर से तैयारियों में लगा है ! हेलीपैड रोड शो आमसभा जहाँ से मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे ऐसे सभी स्थान पर साफ़ सफाई व्यवस्था की जा रही! तो वही दूसरी ओर 7 साल से मुआवजा राशि पानें दरदर भटक रहें परेशान पीड़ित किसान भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल में आत्मदाह करनें की तैयारियों में जुटा है ! पीड़ित जगह चिन्हित कर रहें है कि किस स्थान पर हम सब एक साथ एकत्रित होकर आत्मदाह करें ! किसानों का सीधा कहना है कि बहोत हो चुका कमीश्नर कलेक्टर एस डी एम कार्यालय का चक्कर लगातें जो भी अधिकारी आया कुर्सी पर बैठा अपनी जेब भरा और चल दिया! लेकिन हम पीड़ित किसानों की समस्या का 7 साल में कोई भी अधिकारी समाधान नही कर सका ! यहाँ तक की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा जारी सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी हम किसानों ने कई बार अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन फिर भी हमारी समस्याओं का कोई समाधान नही हुआ सीएम हेल्पलाइन नंबर सिर्फ एक दिखावा है !  जो मध्यप्रदेश की आमजनता को मूर्ख बनाने से ज्यादा और कुछ नही है ! अब तो हमारा यही कहना है कि हमारी कृषि भूमि को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और सरकार के नुमाइंदे शिवराज सिंह का पार्टनर दिलीप बिल्डिंकान चहेते ठेकेदार ने मिलकर लूट लिया है ! अगर सरकार ईमानदारी से नियम नुसार हमारी कृषि भूमि को अधिग्रहित की होती तो हम किसानों को अब तक मुआवजा राशि मिल गई होती ! लेकिन ऐसा नही हुआ मुख्यमंत्री के आदेश पर सभी ने मिलकर जबरन हमारी कृषि भूमि पर कब्जा कर के नेशनल हाईवे सड़क बना दिया गया ! इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके नुमाइंदों का झूठा आश्वासन अब बरदास्त नही करेंगे ! 
अब शिवराज सरकार से आर पार की लड़ाई लडे़गें ! मुख्यमंत्री के आगमन पर सब से पहलें हम सभी पीड़ित किसान मुख्यमंत्री से मिलेंगे उनसे बात करेंगे अगर मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल मंच से ही हम सभी की समस्या का समाधान नही किया गया तो ! हम सभी अपनें ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लेगें! और अगर हम किसानों को प्रशासनिक अमला द्वारा बल पूर्वक रोका गया मुख्यमंत्री से मिलनें नही दिया गया तो हम मौका पाते ही तत्काल अपनें ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगें ! अगर फिर भी हम लोगों पर शासन प्रशासन द्वारा जबरन दबाव बनाकर बंधक बनाकर मुख्यमंत्री को वापस रवाना कर दिया गया! तो हम सभी किसान साथी विधानसभा चुनाव के दौरान अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर पुष्पराजगढ़ अनूपपुर कोतमा की आमजनता एवं अन्य किसान साथियों से मिलकर शिवराज सरकार और सरकार के नुमाइंदो की करतूत घर घर जाकर बताएगें ! और हम सभी किसान साथी मिलकर खुले रूप से भारतीय जनता पार्टी और उनके प्रत्याशियों का विरोध करेंगे ! अब देखना है कि पीड़ित किसानों से मुलाकात के बाद किसानों द्वारा इतना विरोध किए जानें बाद मुख्यमंत्री क्या एक्शन लेते है !

No comments:

Post a Comment