Thursday, June 15, 2023

चंद दिनों में ही शिवराज जी की कायाकल्प योजना ठाय ठाय फिस


कोतमा- आमीन वारसी -  मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनेकों योजना चालू की गई लेकिन ज्यादातर योजनाएं आयें रास्ते में ही दम तोड़ दी! बता दे कि एक ऐसी ही योजना घोषणा वीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी !  कायाकल्प योजना जिसकी की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 19 दिसंबर 2022 को की गई थी! और दिनांक 20 फरवरी 2022 को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में सुबह 11 बजे 413 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रूपये की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से जारी कर दिए थें ! मुख्यमंत्री चौहान नगरीय निकायों के जन-प्रतिनिधियों से संवाद भी किया था ! 

कायाकल्प योजना अंतर्गत जनसंख्या के आधार पर दी जायेगी राशि - 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया था कि नगरीय निकायों की सड़कों के उन्नयन के लिये जनसंख्या की श्रेणी के आधार पर राशि दी जायेगी ! 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों के लिये 25 करोड़, 2 लाख 10 लाख तक की जनसंख्या वाले नगरों को 7 करोड़, एक से 2 लाख तक की जनसंख्या पर 3 करोड़, 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या पर 2 करोड़ 50 लाख, 30 से 50 हजार तक की जनसंख्या पर एक करोड़ 60 लाख, 20 से 30 हजार तक की जनसंख्या पर एक करोड़ और 20 हजार से कम जनसंख्या वाले नगरों को 50 लाख रूपयें तक दिया जाना था! 

लेकिन चंद महीने में ही शिवराज जी की कायाकल्प योजना का कायापलट हो गया ! ऐसा हम नही कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार भाजपा नेता कह रहें है  ! 
कोतमा नगर पालिका अंतर्गत कायाकल्प योजना के तहत सड़क डामरीकरण कार्य किया जाना है जिसका टेंडर भी पसान नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय यादव के नाम पर हो चुका है ! लेकिन सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य अब तक शुरू नही हो पाया ! जब इस संबंध में भाजपा नेता उक्त सड़क निर्माण कार्य के जिम्मेदार ठेकेदार अजय यादव से बात की गई तो अजय यादव ने बताया कि अभी अन्य नगर पालिका नगर परिषद में कायाकल्प योजना अंतर्गत किए गए सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का पैसा नही मिला है ! पहलें वो पैसा मिल जाए तभी तो करूँगा वहाँ का पैसा मिल जाए तो काम शुरू करेंगे! ठेकेदार की बात से ये तो साफ़ हो गया कि घोषणा वीर मुख्यमंत्री की कायाकल्प योजना का कायापलट हो चुका है और अधिकतर जनकल्याण कारी योजना हवा हवाई है ! अब देखना यह है कि नई नवेली लाडली बहना योजना क्या गुल खिलाती है ! 

 बारिश में होगा सड़क डामरीकरण कार्य- 

मौसम विभाग के अनुसार 15 जून से बारिश का मौसम शुरू हो जाता है! मतलब ये कि कोतमा नगर पालिका परिषद और ठेकेदार झमाझम बारिश के दिनों में सड़क डामरीकरण का कार्य शुरू करेंगे ! कितनी अजीब बात है जो आज वर्तमान परिषद में है वो कभी पूर्व परिषद द्वारा बारिश के दिनों में किए जा रहें सड़क डामरीकरण कार्य पर हल्ला मचा रहें थें और नियम कानून का पाठ पढ़ा रहें थें !

No comments:

Post a Comment