Tuesday, June 27, 2023

50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ-शिवराज सिंह चौहान


कोतमा- आमीन वारसी-  इन दिनों राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है मध्यप्रदेश में इस साल अंत में विधानसभा चुनाव हैं नेताओं में वार पलटवार सर चढ़ कर बोल रहा इसी क्रम में पोस्टर वार भी शुरू हो गया है ! भोपाल सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एन एस यू आई युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ वाला  पोस्टर लगायें जा रहे हैं ! वही दिनांक 26 जुलाई को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान एन एस यू आई जिलाध्यक्ष रफी अहमद अपने साथियों के साथ कोतमा विधानसभा सहित अनूपपुर जिले के चौक चौराहे रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ के पोस्टर चिपकाए गए  जिसमें क्यूआर के बीच शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगी हुई है ! युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भ्रष्टाचारी बताते हुए भ्रष्टाचार के विरोध में पोस्टर लगाए हैं ! 

No comments:

Post a Comment