Sunday, May 21, 2023

बिना टैक्सी परमिट सड़कों पर दौड़ रहा सीएमओ का वाहन आदिल रसीद की मौज


कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि आम जनता को नियम कानून का पाठ पढ़ाने वाले ही नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहें है मामला नगर पालिका कोतमा सीएम ओ प्रदीप झारिया से जुड़ा हुआ है ! साहब जिस वाहन में बैठकर सफर कर रहें वो बिना टैक्सी परमिट सड़क पर दौड़ रहा वाहन क्रमांक ( MP 65 Z A 3910) आदिल रसीद नामक व्यक्ति का है ! सीधी बात है आदिल रसीद ने उक्त वाहन सीएम ओ साहब को गिफ्ट या दान में तो दिया नही होगा निश्चित ही उक्त वाहन नगर पालिका में किराये पर लगाया गया होगा ! जिसका हर माह सरकारी खजाने से वेतन भी दिया जा रहा! अब सवाल यह है कि जब उक्त वाहन नगर पालिका में किराये पर लगाया गया है तो फिर उक्त वाहन का परमिट क्यों नही है साथ ही आर टी ओ द्वारा जारी नंबर प्लेट क्यों नही लगाया गया जिसमें पी ली पट्टी का निशान लगा रहता है ! अगर उक्त वाहन का टैक्सी परमिट नही है तो सरकारी संस्थान में किराये पर क्यों लगाया गया है और नगर पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उक्त वाहन का बिल भुगतान क्यों कर रहें है ! जिला कलेक्टर एवं आर टी ओ अधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है कि सरकारी संस्थानों में लगें इस तरह के फर्जी वाहनों की अच्छी तरह जाचं कराई जाए !

No comments:

Post a Comment