Friday, May 19, 2023

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रफी अहमद का किया गया भव्य स्वागत


कोतमा- आमीन वारसी- 16 मई को कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सूची जारी कर मध्यप्रदेश में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई, जिसमें अनूपपुर जिले से छात्र नेता रफी अहमद को पुनःजिलाध्यक्ष बनाया गया! रफी अहमद के जिलाध्यक्ष नियुक्त होते ही लगातार सोशल मीडिया, फोन के माध्यम से बधाई दे रहें है माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही जिले के सभी कांग्रेस जनों द्वारा बधाई दी जा रही है! 
दिनांक 18 मई को कोतमा गांधी चौक में वरिष्ठजन,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रफी अहमद को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया प्राप्त जानकारी अनुसार सर्वप्रथम नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रफी अहमद द्वारा गांधी चौक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई फिर गांधी चौक से गाजे-बाजे के साथ वरिष्ठ जनों को साथ लेकर नारा लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गो में भव्य पैदल रैली निकाली गई! 
  
वापस गांधी चौक पहुंचकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने सभी वरिष्ठ जन महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस  एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां कि जिस तरह आप यहाँ उपस्थित होकर मुझे जो सम्मान दिया है मैं इसका सदैव ऋणी रहूंगा और आपकी सोच व अपेक्षाओं में खरा उतरूंगा, मैं आशा करता हूं कि आप सभी वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन एवं एनएसयूआई के सभी मेरे साथियों का साथ इसी तरह से मिलता रहेगा ताकि मैं हमेशा छात्र हित व समाज हित के सभी मुद्दों में मुखर होकर बुलंदी के साथ आवाज उठाता रहूँगा! नवनियुक्त एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का स्वागत करने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी श्रीवास्तव,अशोक त्रिपाठी, मंगलदीन साहू,राजेश जैन, संतोष मिश्रा, अमरेंद्र सिंह, संतोष यादव, कमलेश पांडे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहें !

No comments:

Post a Comment