Monday, April 17, 2023

चोरों का बढ़ता हौसला अब तो भगवान का घर भी सुरक्षित नही


कोतमा- आमीन वारसी- नगर में चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा आए दिन कोतमा थाना अंतर्गत लगातार चोरियां हो रही है कभी घरों के ताले टूट रहें तो कही बीच बाज़ार से वाहन चोरी हो रहें ये कहने में कोई हर्ज नही है कि नगर में चोरी की वारदात अब आम बात हो चली है ! चोरों को जरा सा भी पुलिस का भय नही एक तरफ चोर भय मुक्त होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें तो दूसरी तरफ कोतमा पुलिस चोरी की वारदात वाली सूचना पर दनादन एफ आई आर दर्ज कर रही है ! अगर वर्ष 2023 की बात करें तो इन 4 महीने में कोतमा थाना अंतर्गत सैकड़ों चोरियां हो चुकी है जिसमें से मात्र दो चार चोरी की घटना का खुलासा हुआ होगा ! बाकी मामलें ठंडे बस्ते में चलें गए और चोर कोतमा पुलिस का सहयोग मानकर एक बाद एक चोरियां कर रहें है! आलम यह है कि अब भगवान का घर भी सुरक्षित नजर नही आ रहा अज्ञात चोर मंदिर को भी अपना निशाना बना रहें!दिनांक 16 अप्रैल की दरमियानी रात कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड नं 10 भालूमाडा़ मेन रोड पर बनें कोतमा जनपद के पास चौबे जी घर के सामने बनें शंकर मंदिर एवं कोतमा विधायक के घर सामने हरिभूमि संवाददाता अखिलेश नामदेव के घर पर बनें मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से पैसा एवं पीतल की घंटी कमंडल अज्ञात चोर ले उड़े ! और दुख की बात यह है कि पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए उक्त मंदिर पर आस्था रखने वाले पूजा अर्चना करने वालों ने मंदिर में हुई चोरी की घटना की शिकायत करना भी मुनासिब नही समझा ! 

ऐसे चोरों को मिलनी चाहिए समाजिक सजा - 

ऐसे चोर असामाजिक तत्वों को कानूनी सजा के साथ साथ समाजिक सजा भी मिलना बहोत जरूरी है साथ ही ऐसेे चोरों को शासन से मिलने वाली योजना से भी वंचित रखना चाहिए ! क्योंकि ये असामाजिक तत्व हमारे नगर गाँव में रहकर नगर वासी ग्राम वासियों के घर पर हमारी आस्था की जगहों पर डाका डाल रहें और हम सब चुपचाप तमाशा देख रहें ! मंदिर से चोरी करने वाले अपराधी जैसे ही पकड़े जाए वैसे ही एक समाजिक कार्यवाही भी करना बहोत जरूरी है ! 
हो सकता है शायद अपराधी दोबारा इस तरह का अपराध ना करें बाकी कानून के हिसाब से तो पकड़े जाने के बाद जमानत हो जाएगी सालों केश चलेगा तब तक उक्त अपराधी ना जानें और कितने घरों एवं मंदिरों का ताला तोड़ चुका होगा !

No comments:

Post a Comment