Sunday, April 9, 2023

हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई एन एस यू आई की स्थापना दिवस


कोतमा- आमीन वारसी- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन 
(एन एस यू आई) स्थापना दिवस पर एन एस यू आई जिला अध्यक्ष रफी अहमद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुडडू चौहान सहित कांग्रेस एन एस यू आई के सभी पदाधिकारी कार्य कर्ताओं ने एन एस यू आई की संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर ज़िला मुख्यालय कांग्रेस भवन में  हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया ! एन एस यू आई जिलाध्यक्ष रफी अहमद द्वारा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का ध्वज फहराकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा जारी संकल्प पत्र का वाचन किया गया ! कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया और उपस्थित एन एस यू आई पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने स्व. इंदिरा गांधी को याद कर नए छात्रों को संगठन के विचारों से अवगत कराया गया साथ ही इन विचारों को सभी छात्रों तक पहुंचाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एन एस यू आई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहें !

No comments:

Post a Comment