Thursday, March 23, 2023

लाडली बहनों के साथ नगर पालिका ने किया छलावा


कोतमा- आमीन वारसी- प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहनों के साथ नगर पालिका परिषद कोतमा ने छलावा कर दिया दिनांक 7 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लॉक मेडिकल आफिसर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया को एक पत्र जारी किया गया था! जिसमें नगर पालिका परिषद को कहा गया था कि आपके मलीन बस्ती भाहरी मलीन बस्ती डा अंबेडकर वार्ड फिल्टर टोला महात्मा गांधी वार्ड दमकी टोला दर्री टोला अब्दुल कलाम वार्ड एल आई सी के पीछे हरिजन मोहल्ला इंदिरा गांधी वार्ड कल्याणपुर कलमुड़ी चंद शेखर वार्ड पतेरा टोला एवं कुदरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड कदम टोला से आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाना है ! 

नगर पालिका परिषद नीचे लिखें आवश्यक अहर्यता पूर्ण करनें वालें अभ्यार्थियों का आवेदन 21 मार्च 2023 से पूर्व समिति बैठक आयोजित कर कम से कम तीन महिलाओं का आवेदन अनुमोदन पश्चात कार्यालय में जमा करें ! लेकिन नगर पालिका परिषद ने वार्ड की लाडली बहनों को अब तक कोई सूचना ही नही दी और आवेदन फार्म जमा करने की तिथि ही समाप्त हो गई! ये लाडली बहनों के साथ छलावा ही तो है! 

सब गोल माल है भाई सब गोल माल है -

अब सवाल यह है कि जब कोतमा ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर कहा गया कि नगर पालिका परिषद से आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती हेतु नगर के चयनित संबंधित वार्डो में मुनादी कराकर प्रचार प्रसार करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहोचाए तो फिर नगर पालिका परिषद ने ऐसा क्यू नही किया इसे नगर पालिका परिषद की लापरवाही कहें या मिली भगत जो इस तरह की आम सूचना को छुपाया गया या फिर सूचना को गुप्त रखकर अपने मन चाहे चहेतों का आवेदन लेकर मामलें को रफा दफा कर दिए ! 

इनका कहना: मुझे देर से जानकारी मिली थी इसलिए प्रचार प्रसार मुनादी नही करा पाएं ! 

प्रदीप झारिया 
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा! 

इनका कहना:

हमनें नगर पालिका परिषद को दिनांक 7 मार्च को पत्र जारी कर प्रचार प्रसार मुनादी कराकर सभी को जानकारी देकर संबंधित वार्डो की महिलाओं का आवेदन लेकर कार्यालय में जमा करनें कहा गया था ! 

डाक्टर धनी राम 
ब्लाक मेडिकल आफिसर कोतमा! 

इनका कहना: मुझे खुद इस बात की जानकारी दो दिन पहले हुई है इस तरह की लापरवाही बिल्कुल नही होनी चाहिए थी संबंधित वार्डो की सभी महिलाओं को मौका मिलना चाहिए अगर परिषद द्वारा जानबूझकर इस तरह का कृत्य किया गया है तो उक्त भर्ती निरस्त कर पुनः नए तरीके से आवेदन पत्र जमा कर आशा कार्य कर्ताओं चयन होना चाहिए ! 

अभिषेक सराफ 

नेता प्रतिपक्ष पार्षद वार्ड नं 2 कोतमा !

No comments:

Post a Comment