कोतमा- आमीन वारसी- जिसे वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहोत बड़ा साहूकार बताकर बिजुरी की जनता से मतदान करनें की अपील की थी उसी नेता को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने चोर बताया ! अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सही है या खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ये तो वो ही जानें लेकिन एक बात तो सच है कि कोई ना कितना भी झूठ बोले लेकिन एक ना एक दिन सच सामनें आ ही जाता है और सच यही है कि भारतीय जनता पार्टी एक भ्रष्टाचारी पार्टी है !
ये हम नही इस बात का प्रमाण खुद भारतीय जनता पार्टी के नेता मंत्री दे रहें है ! भाजपा मंत्री बिसाहूलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह एवं सीएमओ ने मिलकर खाए 13 करोड़ रुपए लेकिन फिर भी नहीं हुई कार्यवाही !
आखिर बिसाहूलाल किस पार्टी सम्मान बढ़ा रहें-
भले ही बिसाहूलाल मंत्री पद और पैसे के लिए दलबदलू हो गए है लेकिन बिजुरी नगर पालिका शपथ ग्रहण समारोह में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व परिषद और भाजपा नेता की बखिया उधेडा़ है इससे यह साबित होता है कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का आज भी कांग्रेस पार्टी से मोह भंग नही हुआ ऐसा हम इसलिए कह रहें कि जो काम कांग्रेस नेताओं को करना चाहिए वो काम भाजपा मंत्री जी कर रहें !
एक बात तो है जब से मंत्री जी भाजपा के हुए है तब से अनूपपुर जिलें में भारतीय जनता पार्टी कई गुटों में बट गई है कही ऐसा तो नही कि भाजपा मंत्री जी अनूपपुर जिलें से भाजपा का सफाया करनें दल बदला है!
शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री जी ने कहा कि बिजुरी नगर पालिका खातें से 13 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह एवं सीएमओ दोनों से पूछने पर एक दूसरे पर आरोप लगाते थें दोनों नगर पालिका का पैसा निकालकर खा जाते थें मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही ना होने की भी बात कही !
मंत्री ने कहा यह नटवरलाल की तरह पैसा निकाल कर खा जाते थें जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं !
मंत्री जी को इस्तीफा दे देना चाहिए-
कितने शर्म की बात है कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पास बिजुरी नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार के सारे सूबूत होने के बाद भी अब तक भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्यवाही नही करा पाए तो फिर मंत्री होने का क्या मतलब जब एक मंत्री सारे भ्रष्टाचार जानता है साथ ही भ्रष्टाचारियों को भी जानता है सारे सबूत भी रखा हो लेकिन फिर भी भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नही करा सकें तो ऐसे मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए ! शपथग्रहण समारोह में मंत्री के साथ पूर्व कोतमा विधायक दिलीप जयसवाल पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता सहित दर्जनों वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल थें !
वायरल वीडियों में खाद्य मंत्री ने शपथ समारोह में मंच से कहा कि 13 करोड़ का घोटाला पूर्व परिषद ने किया है कितना और किस-किसने किया है उसकी सारी जानकारी मेरे पास है!
मंत्री ने की कार्यवाही की मांग भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद अनूपपुर एसपी द्वारा टीम गठित कर जांच की कार्यवाही गई थी जिसमें 13 करोड़ के भ्रष्टाचार का मामला लंबित है !
खाद्य मंत्री ने कहा कि दुख इस बात का है कि भ्रष्टाचार हुआ उसकी जांच भी हुई उक्त मामले में प्रकरण पंजीबद्ध भी हुआ लेकिन कार्यवाही नहीं हुई !
No comments:
Post a Comment