कोतमा- आमीन वारसी- कोई जरुरी नही है कि नगर विकास करनें के लिए जनप्रतिनिधियों के पास कोई बड़ा पद हो सिर्फ दिल में नगर विकास करने का जज्बा होना चाहिए ऐसा ही एक नजारा आज देखा गया अगर जनता से नगर विकास करने का वादा किया है तो निभाना पडे़गा शायद इसी सोच के साथ वार्ड नं 2 से नवनिर्वाचित पार्षद भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहें अभिषेक सराफ पिंकू एवं वार्ड नं 5 पार्षद पति भाजपा नेता प्रदीप सोनी मुखर्जी चौक स्थित छतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य जल्द किये जानें को लेकर नगर पालिका इंजीनियर ओमवती तिवारी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार दुबे से चर्चा करतें नज़र आए ! अभिषेक सराफ ने जिम्मेदार अधिकारी एंव ठेकेदार को वार्ड वासियों एवं आमजनों को हो रही समस्या से अवगत करातें हुए कहा कि लंबे समय से मुखर्जी चौक से रवींद्र तिवारी के घर तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा है जिसें जल्द से जल्द पूरा किया जाए ! जिस पर इंजीनियर ओमवती तिवारी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि हम आप एसडीएम साहब सीएमओ साहब दीपावली बाद एक बैठक करके जल्द ही अधूरी पडी़ सड़क का निर्माण कार्य पूरा करेंगे !
No comments:
Post a Comment