अनूपपुर - आमीन वारसी- जिलें के रामनगर थानें में दो अक्टूबर को फरियादी पुष्पराज सेन पिता राजमन सेन उम्र 34 वर्ष निवासी आमाडाडं थाना रामनगर में रिपोर्ट किया कि वह राजू ठेकेदार के यहा सुपरवाईजरी में काम करता है जिनका बरतराई कालोनी एवं जमुना कोतमा क्षेत्र में कालरी के कमरों में मरम्मत का काम चल रहा है जिसके लिये कैरोबीट कम्पनी की टाईल्स 554 पेटी बरतराई कालोनी में बने ट्रान्जिस्ट हाऊस के बगल मे रखी थी दिनांक 29 - 30 अक्टूबर 2022 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर ट्रान्जिस्ट हाऊस में घुसकर रखे टाईल्स की 140 पेटी कीमती 112,000/- रूपये चोरी कर ले गये है रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र0 503/22 धारा 457,380 ता०हि० पंजीबद्ध किया गया !
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा अज्ञात आरोपियों कि तलाश पता तलाश हेतु तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में सूचना एकत्र कर,आस पास के लोगो से पूछताछ कर सूचनातंत्र सक्रिय कर पता तलाश प्रारम्भ की गई तथा पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुये दिनांक 3 नवंबर 2022 को आरोपीगण (1) प्रदीप केवट पिता कमलेश केवट उम्र 22 वर्ष, (2) उपेन्द्र केवट पिता काशी केवट उम्र 25 वर्ष, (3) मनोज कुमार केवट पिता श्यामलाल केवट उम्र 22 वर्ष, (4) नरेन्द्र केवट पिता रोहित कुमार केवट उम्र 20 वर्ष, (5) राजेश कुमार केवट पिता नेमसाय केवट उम्र 29 वर्ष सभी निवासी बरतराई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा चारो आरोपियों द्वारा चोरी गया 140 पेटी टाईल्स को आरोपी राजेश कुमार केवट पिता नेमसाय केवट उम्र 29 वर्ष निवासी लोहारी थाना मरवाही जिला जीपीएम हाल बरतराई के घर लोहारी में छिपा देना बताये जिस पर आरोपियो के कब्जे से चोरी गया मसरूका 140 पेटी केरोबीट कम्पनी की टाईल्स कीमती 1,12,000/ रूपये तथा चोरी की घटना में टाईल्स को ले जाने में प्रयोग में लाई गई सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्र० एमपी 65 बीबी 0499 कीमती करीबन 2.50 लाख रूपये (ढाई लाख) जप्त किया गया है एवं आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया !
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर राकेश कुमार बैस के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरंक्षक सनत कुमार द्विवेदी, प्रधान आरंक्षक संजीव त्रिपाठी, प्रधान आरंक्षक श्याम शुक्ला, प्रधान आरंक्षक बसन्त कोल, आर विनोद मरावी, आर विजय मरावी, आर अंशू कुमार, आर कपिलदेव चक्रवर्ती व चालक आर रिन्कू गोले द्वारा कार्यवाही की गई !
No comments:
Post a Comment