Wednesday, October 19, 2022

ये है कोतमा नगर का अनुशासन मुख्य मार्ग बंद कर किया जा रहा व्यापार


कोतमा- आमीन वारसी-  सच मुच मेरा देश बदल रहा है साथ ही साथ कोतमा नगर का अनुशासन और सभ्यता भी पैसे वाले जो चाहें वो करें  अब देश का संविधान और कानून पैसे वालों की जेब में है सारे नियम कानून सिर्फ गरीबों के लिए ही है पैसे और पहोच वाला व्यक्ति जब चाहें जैसे चाहें कर सकता है और शासन प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहता है शर्म आनी चाहिए शासन प्रशासन को जो अपना कर्तव्य भूलकर पैसे वालों के आगें नतमस्तक रहता है ! 

नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी चंदेरिया आभूषण संचालक द्वारा दो दिन से कोतमा बाज़ार बस स्टैंड हास्पिटल आने जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर व्यापार किया जा रहा और कोतमा नगर प्रशासन पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना है ! 

बताया जा रहा कि खाद्य मंत्री बिसाहू लाल जी और तत्कालीन अनूपपुर कलेक्टर कविंद्र कियावत जी द्वारा उद्घाटन किया गया है शायद इसीलिए सभी ने चुप्पी साध रखी है !  बडे़ पैसे पहोच वाले व्यापरियों की जगह अगर कोई गरीब फल वाला सब्जी वाला गोमती वाला सड़क किनारे अपना व अपने परिवार का भरणपोषण करने के लिए दुकान लगा लेता है तो मानों जैसे गरीब फुटपाथी दुकान दार ने सबसे बड़ा अपराध कर दिया है और पुलिस प्रशासन नगर प्रशासन मिलकर उस गरीब पर बिना किसी गुनाह के कार्यवाही कर देगा ! और जब कोई पैसे वाला पूरी सड़क ही बंद करके अपना व्यापार करें तो शासन प्रशासन के लोग पैसे वाले व्यापारी का पुलिस बैरीकेडिंग लगाकर मुख्य मार्ग बंद करने में सहयोग प्रदान करते है! वो इसलिए कि एक गरीब फुटपाथ पर दुकान लगाने वाला शासन प्रशासन के लोगों को क्या दे सकता है मगर चंदेरिया आभूषण संचालक जैसे बड़े पैसे वाले व्यापारी शासन प्रशासन को बहोत कुछ दे सकतें है! या फिर हो सकता है कि मुख्य मार्ग बंद करने का शासन प्रशासन को कुछ दिया भी जा चुका हो ! तभी तो दो दिन से मुख्य मार्ग बंद है आम राहगीर परेशान हो रहें है और नगर प्रशासन पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रहा ! 

जिम्मेदार नगर निरीक्षक का कहना:

जब इस संबंध में नगर की रक्षा करने वाले नगर निरीक्षक कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार से चर्चा की गई कि चंदेरिया आभूषण संचालक द्वारा पुलिस बैरीकेडिंग कर मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया है तो कोतमा थाना प्रभारी ने कहा कि बाज़ार की सड़क तो हमेशा हर त्यौहारों में बंद रहती है गणेश चतुर्थी नवरात्रि शादी विवाह हो ! अब सवाल यह है कि कोतमा थाना प्रभारी को धार्मिक समाजिक कार्यक्रम और व्यापार में अंतर नज़र नही आ रहा कि एक व्यापारी मुख्य मार्ग बंद करके अपना व्यापार कर रहा ! थाना प्रभारी जी सड़क खाली कराने की बजाए चंदेरिया आभूषण संचालक का सड़क बंद करने का समर्थन कर रहें है इसका मतलब यह है कि मुख्य मार्ग बंद करने का मामला कोतमा थाना प्रभारी के संज्ञान में है और कोतमा थाना प्रभारी की अनुमति से मुख्य मार्ग बंद किया गया है !

इनका कहना: 
मै अभी अरूण को भेज कर रास्ता खुलवाता हूँ ! 

प्रदीप झारिया 
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा !

No comments:

Post a Comment