Monday, October 17, 2022

आखिर भाजपा कोषाध्यक्ष के कर कमलों से नगर में बन गई कांग्रेस सरकार


कोतमा- आमीन वारसी- 15 साल बाद मनोज सराफ अंगा ने फिर छीन ली भाजपा से नगर की सत्ता आज से 15 साल पहलें वर्ष 2000 से 2005 तक मनोज सराफ अंगा के हाथ में कोतमा नगर की सत्ता थी ! जिसें वरिष्ठ भाजपा नेता नगर  विकास पुरुष स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी ने वर्ष 2005 में कांग्रेस से छीन ली थी उसके बाद कांग्रेस पार्टी कोतमा नगर सत्ता में वर्ष 2022 तक काबिज नही हो सकी !

15 साल से कोतमा नगर सत्ता में भाजपा का कब्जा रहा जो आज कांग्रेस नेता पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष मनोज सराफ अंगा ने अपनी सूझबूझ गुण गणित लगाकर भारतीय जनता पार्टी को नगर सत्ता से बाहर कर दिया और कोतमा नगर में एक बार फिर से कांग्रेस की मनोज सराफ सरकार बन गई है ! उम्मीद है कि वर्षों बाद नगर सरकार बनाने में सफल होने वाली कांग्रेस पार्टी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्य्क्ष उपाध्यक्ष एवं सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद गण एक अच्छी नगर सरकार चलाएंगे ! 

भाजपा के साथ ऐसे हुआ खेला-

कहते है जब तक कोई विभीषण ना हो भारतीय जनता पार्टी और संगठन को हराना मुश्किल ही नही ना मुमकिन है ठीक ऐसा ही हुआ है भाजपा में शामिल दो चार दल बदलू नेता जो सिर्फ अपने निजी स्वार्थ के लिए भाजपा में रहकर भारतीय जनता पार्टी को धवस्त करने में लगे हुए है ! 

निकाय आम निर्वाचन के बाद कांग्रेस पार्टी बहुमत से एक पायदान पीछे थी और भाजपा दो पायदान ऐसे में तथाकथित भाजपाई नाराज निर्दलीयों को मनाने की जगह कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर अपनी ही भारतीय जनता पार्टी के एक नवनिर्वाचित पार्षद पर डोरे डालना शुरू कर दिए नवनिर्वाचित पार्षद पर शाम दाम दंड भेद का प्रयोग करके कांग्रेस में शामिल करा दिए और कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत पर लाकर खड़ा कर दिए ! 

फिर समस्त नवनिर्वाचित पार्षदों को 10 -12 दिनों तक चारों धाम की यात्रा कराते रहें आखिरी दिन तथाकथित भाजपाई पकडा़ गया !  

नवनिर्वाचित पार्षद परिवार ने बताया कि 16 अक्टूबर की दरमियानी रात जब हम अपने बीवी बच्चों से मिलने गए तो छत्तीसगढ़ की एक होटल (हसदेव इन) में कांग्रेस पार्टी के समस्त नवनिर्वाचित पार्षद एवं समर्थकों के साथ भाजपा कोषाध्यक्ष भी मौजूद था ! 

अब सवाल यह है कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी किसी तरह जोड़ तोड़कर कोतमा नगर सरकार बनानें के लिए प्रयासरत रही तो वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का एक जिम्मेदार नेता कांग्रेस नेताओं एवं नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों के साथ छत्तीसगढ़ की होटल में मौज कर रहा था ! क्या भारतीय जनता पार्टी एवं संगठन कोषाध्यक्ष से यह पूछने का कष्ट करेगी कि नेता जी आप कांग्रेस नेताओं के साथ क्या गुल खिला रहें थें! अगर यकीन ना हो तो होटल का सीसीटीवी फुटेज कोषाध्यक्ष सहित दो चार तथाकथित भाजपाईयों की 15 दिनों की काल डिटेल मोबाइल लोकेशन खगाल कर देख लीजिए दूध और पानी सब सामने आ जाएगाका ! 
क्या भारतीय जनता पार्टी इस विषय पर जाचं कराकर तथाकथित भाजपाईयों पर कार्यवाही करेगी ! 
या फिर ये मान लिया जाए कि अब अनूपपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी का कोई जनाधार नही रहा चाणक्य की सारी रणनीति धराशायी हो गई चाणक्य के लोग ही भाजपा का चीरहरण कर रहें है ! भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री को इस विषय पर जाचं करानी चाहिए !

No comments:

Post a Comment