Wednesday, October 12, 2022

आखिर अनूपपुर कांग्रेस क्यू नही कर रही अध्यक्ष पद प्रत्याशियों का नाम घोषित


कोतमा- आमीन वारसी - कांग्रेस पार्टी में ही कुछ तो गड़बड़ है शायद इसीलिए  अभी तक अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी कोतमा बिजुरी निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशियों का नाम  घोषित नही कर रही ! आखिर कांग्रेस पार्टी को किस बात का डर सता रहा जबकि कोतमा निकाय में 15 पार्षद में से अब कांग्रेस पार्टी के पास पार्षदों की संख्या 8 हो चुकी है ! पूर्ण बहुमत होने के बाद भी अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी कोतमा निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशी का नाम घोषित करनें से घबरा रही है ! माना कि इन दिनों अनूपपुर जिले में कांग्रेस का जिलाअध्यक्ष नही है लेकिन कोतमा विधानसभा अंतर्गत हुए नगरीय निकाय की जिम्मेदारी कोतमा विधायक की है तो कोतमा विधायक सुनील सराफ को कोतमा बिजुरी निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशियों का नाम घोषित करना चाहिए ! क्योंकि शहडोल कांग्रेस कमेटी जिलाअध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने तीनों निकाय अध्यक्ष पद नाम घोषित कर दिया है ! 

सुभाष गुप्ता ने बताया कि शहडोल में अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम जायसवाल जयसिंह नगर में अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सुशीला शुक्ला एवं बुढ़ार में चेतना भानू दीक्षित को कांग्रेस पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है ! वही निकाय उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने शहडोल में महिला को एवं जयसिंह नगर बुढ़ार में पुरुष को मौका दिया गया है ! इस नाते शहडोल की तर्ज़ पर अनूपपुर कांग्रेस कोतमा विधायक को भी जल्द ही कोतमा बिजुरी निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशियों की घोषणा कर देनी चाहिए !

No comments:

Post a Comment