कोतमा- आमीन वारसी- हम किसी भी तरह के अपराध और अपराधियों के पंक्षधर नही है अपराध करनें वालें व्यक्ति को संविधान और कानून के हिसाब से सजा मिलनी ही चाहिए ! फिर चाहे वो कोई आम नागरिक हो या फिर कोई नेता ! लेकिन बात निकली है तो कहना पड़ रहा कि भारतीय जनता पार्टी पर एक कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि अगर भारतीय जनता पार्टी का नेता करें तो चमत्कार और कोई दूसरा करें तो बलात्कार !
बता दे घटना बीते फरवरी माह कि है जैतपुर थाना अंतर्गत एक फार्म हाउस में 20 वर्षीय युवती के साथ जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा सामुहिक बलात्कार किया गया था !
लेकिन तब किसी भाजपाई को नारी सम्मान का ध्यान नही था तब किसी भाजपाई ने बलात्कारी जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी के विरोध में नारे नही लगाएं थें ! पूरे देश प्रदेश सहित कोतमा गाधीं चौक में किसी भी भाजपाई ने बलात्कारी भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी का पुतला दहन नही किया था ! भारतीय जनता पार्टी ने मामले को बिगड़ता देखकर सिर्फ अपना पल्ला झाड़तें हुए बलात्कारी जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था ! लेकिन किसी भाजपाई ने बलात्कारी भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी को सजा दिलानें एवं पीड़ित युवती को न्याय दिलानें की पहल नही की थी !
आपकों बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित चार लोगों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा है !
शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने कहा था कि सामूहिक बलात्कार मामलें में जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी का नाम आनें के बाद उसे जैतपुर मंडल अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया गया और पार्टी से उसकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई !
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया था कि युवती को चार लोगों ने अगवा किया था और चारों आरोपी उसे जैतपुर थाना अंतर्गत गाड़ाघाट इलाके में एक फार्म हाउस ले गए थें वहां उन्होंने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई और दो दिन तक युवती के साथ दुष्कर्म किया !
फिर आरोपी दुष्कर्म के बाद युवती को 20 फरवरी को उसके घर के सामने गंभीर अवस्था में फेंक कर फरार हो गए थें! वैश्य ने बताया कि पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है !
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवती की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे पहले जैतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे शहडोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया ! अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में चारों आरोपी जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी मुन्ना सिंह राजेश शुक्ला और मोनू महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ! उन्होंने कहा कि चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है !
आज से लगभग 7-8 साल पहलें भी हमारें कोतमा नगर की एक बहन बेटी एक भाजपा नेता के अत्याचार बलात्कार प्रताड़ना से तंग आकर अपनें आपकों आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी और तब भी पूरी भाजपा चुप थी ! किसी ने अत्याचारी दुराचारी भाजपा नेता के विरुद्ध नारे नही लगाएं थें !
अब सवाल यह है कि अपराध करनें वाला अपराधी चाहें कोई भी हो उसे कानून के मुताबिक सजा मिलनी ही चाहिए और इसके लिए पीड़ित परिवार आम नागरिक सहित सभी राजनैतिक दलों को एक साथ मिलकर अपराधी को उक्त अपराध की सजा दिलानी चाहिए ! ये नही कि राजनैतिक दल राजनैतिक रोटी सेकें !
No comments:
Post a Comment