Saturday, September 17, 2022

निर्दलीय बिगाड़ रहें भाजपा कांग्रेस प्रत्याशीयों का समीकरण


कोतमा- आमीन वारसी-  नगर पालिका आम चुनाव की घोषणा होने के बाद से चुनाव लड़ने वाले नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 100 हो गई थी आज भी 15 वार्डों में आधा सैकड़ा से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान पर है ! कारण यह कि ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता है! जो भाजपा कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों का ही खेल बिगाड़ रहें है!अगर सामान्य सीट की बात करें तो वार्ड नं (1) से भाजपा से नाराज दिप्पू सोनी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान पर है जो भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र जैन एवं कांग्रेस प्रत्याशी राकेश जैन पर भारी दिखाई पड़ रहें ! 
वही वार्ड नं (3) से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश जैन भाजपा प्रत्याशी इकबाल हुसैन बोहरा एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजय सराफ पर भारी पड़ रहें! यहाँ भी मामला बड़ा दिलचस्प होगा क्योंकि वार्ड नं 3 की जनता कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण क्रर्ताओं से अच्छी खासी नाराज है वार्ड की जनता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा वार्ड नं 3 में वरिष्ठता का ध्यान ना रखतें हुए अजय सराफ को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि राजेश जैन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वार्ड नं 3 के पूर्व पार्षद भी रह चुकें है ! इसलिए राजेश जैन कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड नं 3 से चुनाव मैदान पर है जिससेें भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है ! अगर बात करें वार्ड नं (4) की तो यहाँ भी एक युवा नगर वार्ड विकास करने की सोच लिए शिवा प्रजापति निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सोनी एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजय पांडें (नन्हू) का खेल बिगाड़ रहें है! वही वार्ड नं (8) यहाँ भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीलम प्रभात मिश्रा और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार के बीच कड़ा मुकाबला होना तय है ! लेकिन दो अन्य प्रत्याशी और भी शामिल है एक आम आदमी पार्टी प्रत्याशी लल्लू चक्रधारी की पत्नी तो दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी काजोल आकाश जायसवाल ये भाजपा कांग्रेस प्रत्याशीयों का समीकरण बना बिगाड़ सकतें है ! 
वही वार्ड नं (9) में भी निर्दलीय प्रत्याशी किरण गया प्रसाद चतुर्वेदी भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर रखी है ! वार्ड नं (12) गोविंदा कालरी का भी हाल कुछ ऐसा ही है जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी अर्पण सिंह की माता जी भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मुसीबत बनी हुई है ! 
यहाँ की जनता भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर काफ़ी नाराज है इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी को वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा! इसी तरह वार्ड नं (13) का भी हाल है यहाँ भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यक्रर्ता एवं पूर्व पार्षद श्रीमती नंदनी दुवेदी को टिकट ना मिलने पर निर्दलीय मैदान पर है जो भाजपा प्रत्याशी पूर्व पार्षद अंकित सोनी की माता जी श्रीमती मीना सोनी को सीधी टक्कर दे रही है ! कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी में से कोई एक विजयी होगा कुछ कहा नही जा सकता! मतलब ये कि भाजपा कांग्रेस की चुनावी राह इतनी आसान नही निर्दलीय प्रत्याशी इनका समीकरण बिगाड़ रहें !

No comments:

Post a Comment