Friday, September 16, 2022

नगर सरकार बनाने में केक निर्दलीय प्रत्याशी निभाएगा अहम भूमिका


कोतमा- आमीन वारसी- आपनें केक से बर्थडे पार्टी  न्यूयर पार्टी सहित और भी बहोत सी पार्टियां मनाएं होगें! लेकिन उसी केक चुनाव चिन्ह से निर्वाचित हुए पार्षद कोतमा नगर सरकार बनानें जा रहें! ऐसा हम नही नगर की जनता कह रही साथ ही भाजपा कांग्रेस द्वारा टिकट वितरण से भी यह साफ़ हो गया है कि आगामी 30 सितम्बर को आनें वाला चुनाव परिणाम चौकानें वाला होगा! क्योंकि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा और कांग्रेस ने टिकट वितरण करनें में चूक कर दी है! इसलिए अब नाराज कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन आयोग से केक चुनाव चिन्ह मांग कर निर्दलीय चुनाव मैदान पर उतर चुकें है !

हलाकि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम जी एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ जी ने नाराज कार्यकर्ताओं से पर्चा खींच लेने की काफ़ी मिन्नतें करते रहें! लेकिन कार्यक्रर्ताओं ने टिकट वितरणक्रर्ताओं की एक नही सुनें! 
और दोनों दलों के नाराज कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदारों को खुली चुनौती देतें हुए निर्दलीय चुनाव मैदान पर है! जिससें अब भाजपा कांग्रेस का टिकट लेकर चुनाव लड़ रहें प्रत्याशियों के पसीने छूट रहें है! टिकट वितरण के बाद भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की हिटलर शाही और मनमानी का जवाब निर्दलीय चुनाव लड़कर देना चाहते है भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सीधा कहना है कि जो कार्यक्रर्ता पार्टी को अपना परिवार समझकर दिन रात कड़ी मेहनत करकें अपनें खून पसीने से सीचता है! उसी कार्यक्रर्ता को चंद दो कौड़ी के नेता पार्टी का पदाधिकारी बनकर छोटे कार्यक्रर्ताओं को अपना नौकर गुलाम समझकर लोकसभा विधानसभा चुनाव सहित अन्य चुनावों में कार्यकर्ताओं का उपयोग करके चुनाव जीत जातें है! और जब पार्टी के छोटे कार्यक्रर्ताओं को नगरीय निकाय जैसे छोटे चुनावों में पार्षद बनने का अवसर आता है तो पार्टी संगठन के पदाधिकारी नेता पार्टी की रीति नीति भूलकर  परिवारवाद जातिवाद मित्रवाद और हाँ गाधीं जी वाला वाद भी चलाकर गरीब छोटे कार्यक्रर्ताओं को अयोग्य बताकर दरकिनार कर देते है! इसलिए हम नाराज कार्यकर्ता चुनाव लड़कर पार्टी को अपनी योग्यता दिखाना चाहतें है! नाराज कार्यकर्ताओं की अपनी अपनी पार्टी के प्रति भारी नाराजगी देखकर इतना तो समझ आ गया कि निर्दलीय प्रत्याशी कोतमा नगर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे !

No comments:

Post a Comment