इसी को ही कहते है भाजपा है तो मुमकिन है-
कोतमा- आमीन वारसी- विगत वर्ष भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं मंडल पदाधिकारी सहित कोतमा नगर पालिका परिषद के कर कमलों से उक्त भ्रष्टाचार युक्त गुणवत्ता विहीन नवनिर्मित माडल रोड का बडे़ धूमधाम से बाजे गाजे के साथ भाजपा सरकार एवं भाजपा नेता खुद का गुणगान करते भाजपा सरकार व खुद की उपलब्धि गिनाते हुए मंच पर नज़र आए ! फिर लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न कराया जिसमें लोकार्पण खाद्य मंत्री बिसाहूलाल द्वारा उदघाटन लोकार्पण किया गया था! भाजपाई यह कहते नज़र आए कि पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा माडल रोड स्वीकृत कराया गया था! वही कोतमा विधायक कह रहें थें मैंने कराया है काफी विवाद के बीच लोकार्पण कार्यक्रम पूर्ण हुआ था ! किसने स्वीकृत कराया ये बात अलग है सरकार जिसकी रहेगीं फीता वही काटेगा और भाजपाईयों ने काटा भी मगर अफसोस इस बात का है कि उक्त निर्माणाधीन माडल रोड भाजपा नेता मंत्री जनप्रतिनिधियों की महेरबानी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है! ऐसा हम इसलिए कह रहें कि करोड़ो की लागत से बन रही गुणवत्ता विहीन माडल रोड का समाचार पत्रों के माध्यम से समय समय पर भाजपा नेता मंत्री नगर के जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा! लेकिन किसी ने भी लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण ऐजेंसी को गुणवत्ता विहीन कार्य करने पर रोक लगाने की पहल नही की ! इसलिए ठेकेदार निर्माण कार्य अपने मन मर्जी तरीके से कर रहा ! वर्षों से चल रहें माडल रोड निर्माण कार्य अब कोतमा नगर विकास के लिए नासूर बन चुका है! ठेकेदार के लापरवाही रवैये के कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! महीनों से बंद पडा़ निर्माण कार्य अब बरसात में चालू किया गया जिसमें गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल भी नही रखा जा रहा जिससे उक्त गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को लेकर आमजन काफी चिंतित है !
नाली के ऊपर माडल रोड-
आपने माडल रोड तो बहोत देखा होगा लेकिन कोतमा नगर में बन रही माडल रोड की बात ही कुछ और है ! अब कोतमा नगर पालिका द्वारा भविष्य में नवनिर्मित माडल रोड तोड़कर नाली की सफाई कराई जाएगी! बता दे कि उक्त निर्माणाधीन माडल रोड निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के उच्च स्तरीय पढ़े लिखे अधिकारी इंजीनियर सहित कोतमा नगर के एक से बढ़कर एक उच्च स्तरीय पढ़े लिखे नेताओं ने ले रखी है! जिनकी देखरेख में नाली के ऊपर उक्त माडल रोड का घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा ! और सभी जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है! इसका मतलब यह है कि नगर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सड़क तोड़कर नाली सफाई कराएं जानें पर सहमत है तभी तो नाली के ऊपर बन रही सड़क पर अब तक रोक नही लगा रहें! दूसररी बात नगर में जन चर्चा है कि माडल रोड निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा दिए जानें वाला कमीशन सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को दिया जा चुका है! अब कुछ भी पाना शेष नही है !
मतलब ये कि कोतमा नगर की आमजनता भी यह जान चुकी है कि सभी ने अपना अपना हिस्सा ले लिया है! बात सही है अगर ठेकेदार द्वारा कमीशन नही दिया गया होता तो माडल रोड निर्माण कार्य का हर्षोंउल्लास से लोकार्पण कराने वाले एवं निर्माण कार्य को हरी झंडी देने वाले नेता ठेकेदार के विरुद्ध अब तक सड़क पर उतर कर चल रहें घटिया सड़क निर्माण कार्य को बहोत पहले बंद करा चुकें होते साथ ही न जानें कितने आदोंलन प्रर्दशन और जानें क्या क्या कर रहें होते !
लेकिन सबका कमीशन मिल चुका है इसलिए सभी ने मौन धारण कर रखा है ! अब चाहे ठेकेदार लोक निर्माण विभाग गुणवत्ता युक्त सड़क बनाएं या फिर गुणवत्ता विहीन इससे नगर जिम्मेदार नेताओं को कोई लेना देना नही है !
एक ओर नेतागण अगले 5 साल भ्रष्टाचार करने की तैयारी में जुट गए है अर्थात आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारी में ! और दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा करोड़ो रुपए की नवनिर्मित नाली के ऊपर ही माडल रोड बनाया जा रहा !
अगर जनता द्वारा की जा रही कमीशन वाली चर्चा सच नही है तो फिर कोतमा के जनप्रतिनिधियों द्वारा नवनिर्मित नाली के ऊपर चल रहें सड़क निर्माण कार्य को अब तक क्यों नही बंद कराया जा रहा! साथ ही धन्ना सेठों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को अब तक क्यों नही तोड़ा गया! नगर की जनता तो यही जान और समझ रही कि जनप्रतिनिधियों द्वारा घटिया निर्माण कार्य पर रोक और अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही ना किए जानें का मतलब साफ है कि निश्चित ही कमीशन का लेनदेन हुआ है अन्यथा अब तक निश्चित ही कार्यवाही होती ! अगर जनप्रतिनिधियों ने कमीशन नही लिया है तो ठेकेदार द्वारा नवनिर्मित नाली के ऊपर किए जा रहें घटिया माडल रोड निर्माण कार्य को रोककर एवं अवैध अतिक्रमण हटाकर साबित करें ! या फिर नगर की आमजनता को बताएं कि आपके द्वारा कार्यवाही न किए जानें का कारण क्या है !
बता दे कि नगर की जनता की मांग पर पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष स्वर्गीय राजेश सोनी जी की परिषद द्वारा करोड़ो रुपए की लागत से बंजारा चौक से केरहा नाला तक आर सी सी नाली का निर्माण कराया गया था! अब वर्तमान परिषद के मौन रवैये के कारण ठेकेदार द्वारा उक्त नाली के ऊपर ही सड़क बनाया जा रहा!
अगर भविष्य में उक्त नाली जाम होगी तो पहले सड़क तोडा़ जाएगा फिर नाली सफाई होगी! वाह रे भाजपा का विकास कही देखा है ऐसा विकास !
No comments:
Post a Comment