Tuesday, July 5, 2022

परिषद की देखरेख में हो रहा एक और भ्रष्टाचार

 
कोतमा- आमीन वारसी-.भले ही मध्यप्रदेश के मुखिया भरी सभा में मंच से लाख दावे कर ले कि भ्रष्टाचारियों को बक्सा नहीं जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री का यह दावा सिर्फ एक दिखावा है इससे ज्यादा और कुछ नही ! ऐसा हम इसलिए कह रहें कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं ! साथ ही भाजपा समर्थित ठेकेदार उक्त भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं ! अगर कोतमा नगर पालिका की बात करें तो वर्ष 2017 जुलाई अगस्त से वर्ष 2022 तक इन 5 सालों में नगर विकास कार्य के नाम जिस तरह का  भ्रष्टाचार किया गया है शायद ही किसी और परिषद में हुआ होगा ! इन 5 सालों में जितने भी निर्माण कार्य कराएं गए है सभी निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया गया है ! जिसे यकीन न हो वो इन 5 वर्षों में कराएं गए निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करा ले! दुध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ! लेकिन यह इतना आसान नही है क्योंकि जिन ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता विहीन भ्रष्टाचार युक्त निर्माण कार्य किया गया है ! उन ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही कर पाना कोतमा नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों के बस की बात नही है! वो इसलिए कि जब नगर पालिका परिषद 5 साल से हो रहें भ्रष्टाचार को रोक नही पाई तो शेष बचे 4-5 दिन के कार्यकाल में क्या रोक पाएगी ! दूसरा कारण यह भी है कि परिषद भारतीय जनता पार्टी की और भ्रष्ट निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार भी भाजपा समर्थित एवं पदाधिकारी है साथ ही कमीशन भी भरपूर! अब ऐसे में इन ठेकेदारों पर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करना तो दूर ठेकेदार को (बे) कहने की भी हिम्मत नही है! इसीलिए ठेकेदार द्वारा एक के बाद एक गुणवत्ता विहीन भ्रष्टाचार युक्त निर्माण कार्य किया जा रहा और नगर पालिका परिषद आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है ! 

छ: इंच स्लैप ढलाई की जगह हो रहा तीन इंच-

 वार्ड नं 4 मुक्ति धाम स्थित काली मंदिर रोड जो नगर पालिका कार्यालय पहुँच मार्ग भी है ! और उसी रास्ते पर नगर पालिका जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों का दिन भर आना जाना लगा रहता है! इसी मुख्य मार्ग पर नाली ढाकने के लिए स्लैप लगाया जा रहा जो वर्क आडर स्टीमेट के अनुसार 6 इंच होना चाहिए! लेकिन ठेकेदार 3 इंच स्लैप ढलाई करके मामले को रफादफा कर रहा! और नगर पालिका परिषद जनप्रतिनिधि अधिकारी ठेकेदार को उक्त घटिया निर्माण कार्य का भुगतान करने के लिए फाइल खोलकर बैठे है !

इनका कहना: निर्माण कार्य मापदंड के आधार पर ही किया जाना चाहिए नगर में चल रहें निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी हम लोग मौके पर जाकर देखते हैं! गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पाएं जानें पर शिकायत कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी ! 

विजय पांडे

अंत्योदय समिति अध्यक्ष 
नगर पालिका कोतमा! 

शैलेंद्र ताम्रकार
अंत्योदय समिति सदस्य 
नगर पालिका कोतमा ! 


मै अभी चुनाव संबंधित कार्य के लिए पसान नगर पालिका आया हूँ इंजीनियर को भेजकर जाचं कराता हूँ ! 

प्रदीप झारिया
 मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा !

No comments:

Post a Comment